Pump बनाने वाली कंपनी के स्टॉक में लगा अपर सर्किट, मिला ₹93 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में दिया 210% रिटर्न
Pump Stock: शक्ति पंप्स को महाराष्ट्र एनर्जी डिपार्टमेंट एजेंसी (MEDA) से 93 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर को 120 दिनों में पूरा करना है.
Pump Stock: सोलर पंप (Solar Pump) बनाने वाली दिग्गज कंपनी शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयर में आज (15 मार्च) को 5 फीसदी का अपर सर्किट (Upper Circuit) लगा है. पंप कंपनी के शेयर में तेजी ऑर्डर मिलने की खबर से आई है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Shakti Pumps को MEDA से सोलर पंप्स की सप्लाई के लिए 93 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. शेयर ने एक साल में 210 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Shakti Pumps Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, शक्ति पंप्स को महाराष्ट्र एनर्जी डिपार्टमेंट एजेंसी (MEDA) से 93 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी ने कहा, उसे पीएम-कुसुम योजना (PM‐KUSUM Scheme) के कम्पोनेंट-बी के तहत राज्य भर में अलग-अलग स्थानों पर 3,500 सौर फोटोवोल्टिक वाटर पंपिंग सिस्टम (SPWPS) के लिए MEDA से ऑर्डर हासिल हुआ है. ऑर्डर में डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, सप्लाई, ट्रांसपोर्ट, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है. इस ऑर्डर को 120 दिनों में पूरा करना है.
बता दें कि 13 मार्च को कंपनी को हरियाणा नवीकरणीय ऊर्जा विभाग (HAREDA) से कुसुम‐3 योजना (KUSUM‐3 scheme) के तहत 2,130 पंपों के लिए लगभग 73.32 करोड़ रुपयेका चौथा ऑर्डर मिला था. 24 फरवरी को कंपनी को हरेडा से कुसुम‐3 योजना के तहत 84.30 करोड़ रुपये के 2,443 पंपों के लिए तीसरा ऑर्डर मिला था.
Shakti Pumps Business Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1982 में इस कंपनी की स्थापना हुई थी. पंप इंडस्ट्री में इसका बड़ा नाम है. यह कंपनी एनर्जी एफिशिएंट स्टेनलेस स्टील समरसिबल पंप और मोटर बनाती है. डोमेस्टिक सोलर पंप मार्केट में इसका मार्केट शेयर 30% है. यह कंपनी जो सोलर पंप बनाती है वह सोलर एनर्जी पर काम करता है. यह काफी सस्ता है और पीएम कुसुम योजना (PM Kusum) के तहत कंपनी को ढेर सारा काम मिल रहा है. इन पंप्स में फ्यूल कॉस्ट नहीं है. ऑपरेशनल लाइफ भी काफी लंबा होता है. यह इको फ्रेंडली और ईजी टू ऑपरेट एंड मेंटेन भी होता है.
Shakti Pumps Share Price History
शक्ति पंप्स (Shakti Pumps) शेयर का 52 वीक हाई 1,599.50 और लो 388.70 है. कंपनी का मार्केट कैप 2,350.82 करोड़ रुपये है. 1 साल में शेयर ने 210 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 3 महीने में स्टॉक 29 फीसदी और 6 महीने में 49 फीसदी चढ़ा है. आज शेयर 5 फीसदी अपर सर्किट के साथ 1279 के स्तर पर पहुंच गया.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:49 AM IST