Solar Pump बनाने वाली दिग्गज कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 6 महीने में दिया 220% का सॉलिड रिटर्न
Shakti Pumps Order: कंपनी को झारखंड कृषि विभाग से 400 सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम (SWPS) के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड हासिल हुआ है. यह ऑर्डर कुल 9,40,00,000 रुपये का है.
Shakti Pumps Order: सोलर पंप (Solar Pump) बनाने वाली दिग्गज कंपनी शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड झारखंड राज्य से अपना पहला ऑर्डर मिला है. कंपनी को झारखंड कृषि विभाग से 400 सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम (SWPS) के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड हासिल हुआ है. यह ऑर्डर कुल 9,40,00,000 रुपये का है. शुक्रवार को शक्ति पंप्स के शेयर करीब 4474 रुपये के स्तर पर बंद हुए. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. सिर्फ 6 महीने में ही शेयर ने 220% का बंपर रिटर्न दिया है.
Shakti Pumps Order Details: ₹9.4 करोड़ का मिला ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Shakti Pumps को झारखंड राज्य से अपना पहला ऑर्डर मिला है. झारखंड रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी ने पीएम-कुसुम योजना (PM-KUSUM scheme) के कम्पोनेंट-B के तहत राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए जाने वाले 400 सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम (SWPS) के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड जारी किया है. जीएसटी सहित कुल ऑर्डर मूल्य लगभग 9.40 करोड़ रुपये है. इस ऑर्डर को 120 दिनों में पूरा किया जाना है.
ये भी पढ़ें- Ecos Mobility IPO: 28 अगस्त को खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड ₹318-334 प्रति शेयर फिक्स, जानिए जरूरी डीटेल्स
Shakti Pumps Q1 Results: 9166% बढ़ा मुनाफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि अप्रैल-जून तिमाही में शक्ति पंप्स का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9166% बढ़कर 92.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले इस तिमाही में मुनाफा 1 करोड़ रुपये था. वहीं, जून तिमाही में कंपनी की आय113.60 करोड़ रुपये से बढ़कर 567.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
Shakti Pumps की स्थापन साल 1982 में हुई थी. पंप इंडस्ट्री में इसका बड़ा नाम है. यह कंपनी एनर्जी एफिशिएंट स्टेनलेस स्टील समरसिबल पंप और मोटर बनाती है. डोमेस्टिक सोलर पंप मार्केट में इसका मार्केट शेयर 30% है. यह कंपनी जो सोलर पंप बनाती है वह सोलर एनर्जी पर काम करता है. यह काफी सस्ता है और पीएम कुसुम योजना के तहत कंपनी को ढेर सारा काम मिल रहा है. इन पंप्स में फ्यूल कॉस्ट नहीं है. ऑपरेशनल लाइफ भी काफी लंबा होता है. यह इको फ्रेंडली और ईजी टू ऑपरेट एंड मेंटेन भी होता है.
Shakti Pumps Share History
Shakti Pumps स्टॉक ने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में शेयर 4 फीसदी, 3 महीने में 65 फीसदी और 6 महीने में करीब 222 फीसदी उछला है. इस साल शेयर में अब तक 334 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. वहीं, पिछले एक साल में स्टॉक का रिटर्न 528 फीसदी और 2 साल में 810 फीसदी से ज्यादा रहा. कंपनी का मार्केट कैप 8,963.70 करोड़ रुपये है.
11:14 AM IST