1 शेयर के बदले 5 फ्री शेयर देगी सोलर पंप बनाने वाली ये कंपनी, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 400% रिटर्न
Bonus Share: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, शक्ति पंप्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 7 अक्टूबर 2024 को होगी. इस बोर्ड बैठक में बोनस शेयर पर विचार होगा. कंपनी 1 पर 5 बोनस शेयर देने की तैयारी कर रही है.
Shakti Pumps Bonus Share: सोमवार को गिरते बाजार में सोलर पंप (Solar Pump) बनाने वाली दिग्गज कंपनी शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. Shakti Pumps ने शेयरधारकों को 5:1 के रेश्यो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि बोनस शेयर जारी करने पर 7 अक्टूबर को बोर्ड बैठक होगी. 5:1 रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने पर बोर्ड बैठक होगी. BSE पर शेयर 5% अपर सर्किट के साथ 4295.45 रुपये पर बंद हुआ.
Shakti Pumps Bonus Share: क्या होता है बोनस शेयर?
बोनस इश्यू वह प्रोसेस है जिसमें कंपनी अपने मौजूदा शेयरहोल्डर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के अतिरिक्त शेयर जारी करती है. शेयर आमतौर पर किसी शेयरहोल्डर के पास पहले से मौजूद शेयरों की संख्या के अनुपात में दिए जाते हैं.
ये भी पढ़ें- ₹200 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही शेयर ने लगाई छलांग, लगा अपर सर्किट, 6 महीने में 133% रिटर्न
Shakti Pumps Bonus Share: 1 के बदले 5 शेयर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, शक्ति पंप्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 7 अक्टूबर 2024 को होगी. इस बोर्ड बैठक में बोनस शेयर पर विचार होगा. कंपनी एक पर 5 बोनस शेयर देने की तैयारी कर रही है.
Shakti Pumps Financial Performance
बता दें कि अप्रैल-जून तिमाही में शक्ति पंप्स का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9166% बढ़कर 92.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले इस तिमाही में मुनाफा 1 करोड़ रुपये था. वहीं, जून तिमाही में कंपनी की आय113.60 करोड़ रुपये से बढ़कर 567.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 5 अक्टूबर को आने वाला है पैसा, बेनिफिशियरी लिस्ट से कहीं कट तो नहीं गया आपका नाम, ऐसे करें चेक
Shakti Pumps की स्थापन साल 1982 में हुई थी. पंप इंडस्ट्री में इसका बड़ा नाम है. यह कंपनी एनर्जी एफिशिएंट स्टेनलेस स्टील समरसिबल पंप और मोटर बनाती है. डोमेस्टिक सोलर पंप मार्केट में इसका मार्केट शेयर 30% है. यह कंपनी जो सोलर पंप बनाती है वह सोलर एनर्जी पर काम करता है. यह काफी सस्ता है और पीएम कुसुम योजना के तहत कंपनी को ढेर सारा काम मिल रहा है. इन पंप्स में फ्यूल कॉस्ट नहीं है. ऑपरेशनल लाइफ भी काफी लंबा होता है. यह इको फ्रेंडली और ईजी टू ऑपरेट एंड मेंटेन भी होता है.
Shakti Pumps Share: सालभर में 400% रिटर्न
Shakti Pumps स्टॉक ने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. एक हफ्ते में शेयर 8 फीसदी बढ़ा है. हालांकि, बीते एक महीने में स्टॉक 4.5 फीसदी गिरा है. पिछले 6 महीने में शेयर 222 फीसदी और इस साल अब तक 317 फीसदी चढ़ा है. वहीं, पिछले एक साल में स्टॉक का रिटर्न 400 फीसदी और 2 साल में 723 फीसदी से ज्यादा रहा. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 8,605.98 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई 5,089.30 रुपये और 52 वीक लो 843.85 रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:28 PM IST