Shree Cement Q1 Results: अनुमान से बेहतर नतीजे, हुआ ₹581 करोड़ का मुनाफा; एक्सपर्ट ने कहा - शेयर छुएगा ₹25000 का स्तर
Shree Cement Q1 Results: कंपनी को अप्रैल से जून के दौरान 581 करोड़ रुपए का स्टैंडलोन तगड़ा मुनाफा हुआ है, जबकि अनुमान 396 करोड़ रुपए का था.
Shree Cement Q1 Results: बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी श्रीसीमेंट ( Shree Cement) ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को अप्रैल से जून के दौरान 581 करोड़ रुपए का स्टैंडलोन तगड़ा मुनाफा हुआ है, जबकि अनुमान 396 करोड़ रुपए का था. बता दें कि सालभर पहले की समान तिमाही में कंपनी को 316 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ.
Q1 में अनुमान से बेहतर नतीजे
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी मे बताया कि Q1 में स्टैंडलोन आय 5000 करोड़ रुपए रही, जबकि अनुमान 4601 करोड़ रुपए का था. सालभर पहले की समान तिमाही में कंपनी की कुल आय 4203 करोड़ रुपए रही थी. कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 816 करोड़ रुपए से बढ़कर 933 करोड़ रुपए हो गया. हालांकि, मार्जिन घटकर 18.7% रहा, जबकि सालभर पहले 19.7% रहा था.
बड़े कैपेक्स को मिली मंजूरी
श्रीसीमेंट की अन्य आय 162 करोड़ रुपए रही. कंपनी के बोर्ड ने NCDs के जरिए 1000 करोड़ रुपए तक जुटाने को मंजूरी दी है. बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी की 6 MTPA तक सीमेंट बढ़ाने की योजना है. बोर्ड ने 7000 करोड़ रुपए निवेश को मंजूरी दी है. कंपनी ने बताया कि राजस्थान में 3.65 MTPA क्षमता का क्लिंकर प्लांट लगाएगी. इसके अलावा कर्नाटक, यूपी में भी कैपेक्स को मंजूरी मिली है.
Shree Cement शेयर में क्या करें?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Q1 नतीजों के बाद Shree Cement के शेयर में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. शेयर 1.4% का मजबूती के साथ 24000 रुपए के पार पहुंच गया है. निर्मल बंग की स्वाती होत्कर ने कहा कि 23900 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ Shree Cement के शेयर में बने रहें. इसके लिए 25000 रुपए का अपसाइड टारगेट है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:46 AM IST