वीकेंड में पंप बनाने वाली कंपनी को मिला ऑर्डर, सोमवार को स्टॉक पर रखें नजर; 1 महीने में 30% उछला
वाटर पंप बनाने वाली दिग्गज कंपनी Shakti Pumps को वीकेंड में हरियाणा रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट से बड़ा ऑर्डर मिला है. बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखें, क्योंकि 4 दिनों की गिरावट में यह करीब 10% करेक्ट हो चुका है.
![वीकेंड में पंप बनाने वाली कंपनी को मिला ऑर्डर, सोमवार को स्टॉक पर रखें नजर; 1 महीने में 30% उछला](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/02/24/170997-shakti-pumps-solar-pump-stock.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
पंप और कंप्रेसर बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी शक्ति पंप को वीकेंड में एक बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि उसे हरियाणा रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट यानी HAREDA से बड़ा ऑर्डर मिला है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है, जिसने एक महीने में 30 फीसदी और एक साल में 230 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का ऑर्डर बुक जबरदस्त है. सोमवार को बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखें. यह शेयर अभी 1389 रुपए (Shakti Pumps Share Price) के स्तर पर है.
Shakti Pumps Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, शक्ति पंप को HAREDA से 84.30 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. कंपनी को 2443 पंप्स का ऑर्डर KUSUM‐3 योजना के तहत मिला है. 90 दिनों के भीतर कंपनी को इन सोलर पंप्स की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमिशनिंग करनी है. कंपनी को दनादन ऑर्डर मिल रहे हैं. पिछले 4 कारोबारी सत्रों से लगातार यह शेयर गिरावट के साथ बंद हो रहा है. इस गिरावट में यह 10% करेक्ट हो गया है. ऐसे में यह ऑर्डर की खबर बायर्स के सेंटिमेंट को मजबूत करेगा.
कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार
जनवरी के आखिरी हफ्ते में कंपनी ने Q3 रिजल्ट जारी किया था. रेवेन्यू में सालाना आधार पर 57.7%, EBITDA में 224.2%, एबिटा मार्जिन में 735 bps और नेट प्रॉफिट में 301.8% का ग्रोथ दर्ज किया गया था. रिजल्ट के साथ में मैनेजमेंट ने कहा था कि हमारे पास अभी 2250 करोड़ रुपए का ऑर्डर है जो अगले 21 महीनों में पूरा करना है.
Shakti Pumps Share Price History
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इस हफ्ते यह 1389 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 2 फरवरी को इसने 1600 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. क्लोजिंग आधार पर इस हफ्ते इस स्टॉक में करीब 6 फीसदी और दो हफ्ते में करीब 5 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने का रिटर्न 30 फीसदी, इस साल अब तक 35 फीसदी, छह महीने में 95 फीसदी और एक साल में 230 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवे की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:34 PM IST