Solar Pump बनाने वाली दिग्गज कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 180% का सॉलिड रिटर्न
Shakti Pumps सोलर पंप बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी है और PM Kusum योजना का इसे जबरदस्त लाभ मिल रहा है. कंपनी को 73 करोड़ रुपए का फ्रेश ऑर्डर मिला है. 1 साल में इसने 180 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
सोलर पंप बनाने वाली दिग्गज कंपनी शक्ति पंप को HAREDA यानी हरियाणा रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट की तरफ से बड़ा ऑर्डर मिला है. KUSUM‐3 योजना के तहत कंपनी को चौथा ऑर्डर मिला है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है, जिसने 1 साल में 180 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. बाजार की बिकवाली का असर इस स्टॉक पर भी दिखा और यह 5% टूटकर 1162 रुपए (Shakti Pumps Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.
Shakti Pumps Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, शक्ति पंप को HAREDA से 73.32 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. KUSUM‐3 योजना के तहत हरियाणा सरकार से कंपनी को यह चौथा ऑर्डर मिला है. कंपनी को 2130 सोलर पंप लगाने का ऑर्डर मिला है जिसकी कमीशनिंग 120 दिनों के भीतर करनी है.
Shakti Pumps Share Price History
पिछले 7 कारोबारी सत्रों से लगातार इस शेयर में गिरावट देखी जा रही है. आज यह 5 फीसदी टूटकर 1162 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 1599 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 2 फरवरी को स्टॉक ने यह रिकॉर्ड बनाया था. अपने हाई से यह करीब 28% करेक्ट हो चुका है. इस करेक्शन के बावजूद इसने 1 साल में 180 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
Shakti Pumps क्या करती है?
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
1982 में इस कंपनी की स्थापना हुई थी. पंप इंडस्ट्री में इसका बड़ा नाम है. यह कंपनी एनर्जी एफिशिएंट स्टेनलेस स्टील समरसिबल पंप और मोटर बनाती है. डोमेस्टिक सोलर पंप मार्केट में इसका मार्केट शेयर 30% है. यह कंपनी जो सोलर पंप बनाती है वह सोलर एनर्जी पर काम करता है. यह काफी सस्ता है और पीएम कुसुम योजना के तहत कंपनी को ढेर सारा काम मिल रहा है. इन पंप्स में फ्यूल कॉस्ट नहीं है. ऑपरेशनल लाइफ भी काफी लंबा होता है. यह इको फ्रेंडली और ईजी टू ऑपरेट एंड मेंटेन भी होता है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:52 PM IST