शारदा ग्रुप के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी! 61 प्रॉपर्टीज़ की नीलामी करेगा SEBI, इन्वेस्टर्स को मिलेंगे पैसे
SEBI on Saradha Group's Investor Money: सेबी 17 जुलाई को शारदा ग्रुप की 61 प्रॉपर्टीज़ की नीलामी करेगी. SEBI इस नीलामी से 26 करोड़ रुपए जुटाएगी और निवेशकों को उनके पैसे लौटाएगी.
शारदा ग्रुप के निवेशकों के पैसे होंगे रिकवर!
शारदा ग्रुप के निवेशकों के पैसे होंगे रिकवर!
SEBI on Saradha Group's Investor Money: कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) ने शारदा ग्रुप के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी जारी की है. सेबी ने फैसला किया है कि वो शारदा ग्रुप (Saradha Group) की 61 प्रॉपर्टीज़ की नीलामी करेगी और इस नीलामी से निवेशकों के मनी को रिकवर करेगी. सेबी 17 जुलाई को शारदा ग्रुप की 61 प्रॉपर्टीज़ की नीलामी करेगी. SEBI इस नीलामी से 26 करोड़ रुपए जुटाएगी और निवेशकों को उनके पैसे लौटाएगी. बता दें कि शारदा चिट फंड स्कीम के तहत निवेशकों से जो पैसा जुटाया गया था, उसकी भरपाई के लिए सेबी ने ये एक्शन लिया है.
किन-किन प्रॉपर्टीज़ की होगी नीलामी
सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने एक नोटिस में कहा कि इस प्रक्रिया के तहत कई तरह की प्रॉपर्टीज को नीलाम किया जाएगा. इसमें पश्चिम बंगाल में स्थित लैंड पार्सल भी शामिल हैं. सेबी ने बताया कि ये एक तरह का ई-ऑक्शन होगा और इसे 17 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जारी रहेगा. इन प्रॉपर्टीज़ का लोकल रिजर्व प्राइस 26.22 करोड़ रुपए है.
ये भी पढ़ें: Biparjoy तूफान को लेकर रेलवे ने कर ली तैयारी, पैसेंजर्स की सिक्योरिटी को लेकर उठाया ये जरूरी कदम
कोलकाता HC ने दिया था आदेश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेबी ने इस नीलामी के लिए C1 इंडिया को ई-ऑक्शन प्रोवाइडर के तौर पर चुना है और Quikr Realty को प्रॉपर्टी की सेल में मदद करने को कहा है. बता दें कि जून 2022 को कोलकाता हाई कोर्ट ने एक आदेश जारी किया था. इस आदेश में हाईकोर्ट ने सेबी को शारदा ग्रुप ऑफ कंपनीज़ की प्रॉपर्टीज़ की नीलामी करने को कहा था. ये प्रक्रिया 3 महीने में खत्म करने का आदेश दिया गया था.
17 लाख लोगों को लगाया चूना
शारदा ग्रुप (Sharda Group) 239 प्राइवेट कंपनियों का ग्रुप है. ग्रुप ने पश्चिम बंगाल, असम और ओडिशा में कथित चिटफंड योजनाएं चलाई और इनके जरिए 17 लाख जमाकर्ताओं से 4,000 करोड़ रुपये जुटाए. अप्रैल 2013 में यह ग्रुप ठप पड़ गया.
ये भी पढ़ें: छोटे बिजनेस की करें तैयारी! वन स्टॉप गवर्नमेंट दे रही है मौका, ‘वोकल फॉर लोकल’ मुहिम को मिला बढ़ावा
सेबी के नोटिस में बताया गया कि खरीदार ई-ऑक्शन में हिस्सा ले सकते हैं. इसमें कोई थर्ड पार्टी का हस्तक्षेप नहीं होगा. इस ई-ऑक्शन में अधिकृत एजेंट, रिप्रेंसटेटिव को परमिशन रहेगी. जिसे नीलामी में प्रॉपर्टी मिलेगी, उसे एक्स्ट्रा चार्ज या फीस देने होगी. खरीदार को ही सारे टैक्स भरने होंगे. मार्च में रेगुलेटर ने कहा था कि वो 11 अप्रैल को शारदा ग्रुप की 66 प्रॉपर्टीज़ को नीलाम करेगा, जिसका रिजर्व प्राइस 32 करोड़ रुपए होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:14 AM IST