Eicher Motors के शेयर में किया है निवेश? CEO ने Royal Enfield की इलेक्ट्रिक बाइक पर दी बड़ी जानकारी
Royal Enfield electric motorcycles: कंपनी के चीफ एक्सक्यूटिव ऑफिसर (CEI) बी गोविंदराजन ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस उत्पाद के विकास के लिए कंपनी ने अपने चेन्नई प्लांट के आसपास सप्लायर ईको-सिस्टम का निर्माण शुरू कर दिया है.
एक साल में कंपनी शेयर 30 फीसदी बढ़ा है. (Image- Reuters)
एक साल में कंपनी शेयर 30 फीसदी बढ़ा है. (Image- Reuters)
Royal Enfield electric motorcycles: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) एक ‘विशिष्ट रूप से अलग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल’ डेवलप कर रही है. कंपनी के चीफ एक्सक्यूटिव ऑफिसर (CEI) बी गोविंदराजन ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस उत्पाद के विकास के लिए कंपनी ने अपने चेन्नई प्लांट के आसपास सप्लायर ईको-सिस्टम का निर्माण शुरू कर दिया है. रॉयल एनफील्ड, आयशर मोटर्स (Eicher Motors) का हिस्सा है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल पर 1000 करोड़ निवेश करेगी कंपनी
कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicles) मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्ट डेवलपमेंट सहित चालू वित्त वर्ष में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है. इस निवेश का एक हिस्सा कंपनी के मौजूदा इंटर्नल कम्बशन इंजन (ICE) पोर्टफोलियो से नए उत्पादों को उतारने पर खर्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ₹2000 के नोट वापस लेने बाद सोने की खरीद के लिए पूछताछ बढ़ी, ज्वैलर्स एसोसिएशन ने की ये अपील
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
गोविंदराजन ने एनालिस्ट कॉल में कहा, हमारी ईवी की यात्रा बेहतर तरीके से प्रगति कर रही है. मैं कह सकता हूं कि रॉयल एनफील्ड की ईवी यात्रा अब ‘टॉप गियर’ में है. हमारा इरादा रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के डीएनए वाली यूनिक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने का है.
उन्होंने कहा कि कंपनी ने इसके लिए एक सक्षम टीम नियुक्त की है. कंपनी ने उत्पाद विकास, उत्पाद रणनीति, उत्पाद परीक्षण आदि क्षेत्र में निवेश करना शुरू किया है.
ये भी पढ़ें- SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, बिना फॉर्म भरे एक बार में 2000 रुपये के 10 नोटों को कर सकेंगे एक्सचेंज
1 साल में शेयर 30% चढ़ा
एक वर्ष में आयशर मोटर्स के शेयर्स ने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है. एक साल में कंपनी शेयर 30 फीसदी बढ़ा है. वहीं, साल 2023 में शेयर में अब तक 10.35 फीसदी रिटर्न मिला है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)
07:37 PM IST