रिलायंस और Disney के बीच हुआ ज्वाइंट वेंचर, जानिए इस डील की पूरी बात
रिलायंस और डिज्नी में स्ट्रैटिजीक करार का ऐलान हुआ है. दोनों ने मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर बनाया है. जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच मीडिया ऑपरेशन को मर्ज करने को लेकर यह करार हुआ है.
रिलायंस और डिज्नी में स्ट्रैटिजीक करार का ऐलान हुआ है. दोनों ने मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर बनाया है. जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच मीडिया ऑपरेशन को मर्ज करने को लेकर यह करार हुआ है. ज्वाइंट वेंचर में रिलायंस 11500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. इस ज्वाइंटर वेंचर में डिज्नी के पास 36.84 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि Viacom 18 की हिस्सेदारी 46.82 फीसदी होगी. रिलायंस की हिस्सेदारी 16.34 फीसदी होगी. इस करार के तहत डिज्नी इस वेंचर को कंटेंट लाइसेंस देगी.
8.5 अरब डॉलर की वैल्युएशन पर JV
जानकारी के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, Viacom18 के साथ मिलकर Walt Disney के साथ ज्वाइंट वेंचर स्थापित किया है. इस पूरी डील की ट्रांजैक्शन वैल्यु 8.5 अरब डॉलर से ज्यादा है. वेंचर के गठन के बाद नई एंटिटी के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो कंट्रोलिंग रिलायंस के पास होगी. RIL के पास 16.34%, Viacom18 के पास 46.82% और वॉल्ट डिज्नी के पास 36.84% हिस्सेदारी होगी.
FY25 की पहली तिमाही तक ट्रांजैक्शन पूरा होने की उम्मीद
माना जा रहा है कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2024 या FY25 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2024 के बीच इस ट्रांजैक्शन को पूरा कर लिया जाएगा.
नीता अंबानी होंगी JV की चेयर पर्सन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
शेयर बाजार को भेजी सूचना में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि नीता अंबानी इस ज्वाइंट वेंचर की चेयर पर्सन होंगी. उदय शंकर इस वेंचर के वाइस चेयर पर्सन होंगे जो स्ट्रैटिजिक गाइडें देंगे.
07:40 PM IST