Q1 में रिलायंस का रेवेन्यू बढ़ा, प्रॉफिट घटकर 17448 करोड़; मार्जिन भी फिसला
Reliance Q1 Results: पहली तिमाही के लिए रिलायंस ने रिजल्ट जारी कर दिया है. रेवेन्यू बढ़ा है जबकि प्रॉफिट और मार्जिन में गिरावट आई है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 17448 करोड़ रुपए रहा.
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. सालाना आधार पर 11.5% उछाल के साथ कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 257823 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 2.0% उछाल के साथ 42748 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4 फीसदी की गिरावट के साथ 17448 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 150 bps घटकर 16.6 फीसदी रहा. यह शेयर करीब 2 फीसदी टूटकर 3110 रुपए (Reliance Share Price) पर बंद हुआ.
Reliance Q1 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जून तिमाही में रिलायंस का नेट प्रॉफिट 17448 करोड़ रुपए रहा. इसमें जियो प्लैटफॉर्म का मुनाफा 5698 करोड़ रुपए और रिलायंस रीटेल का मुनाफा 2549 करोड़ रुपए रहा. कंपनी पर कुल कर्ज 112341 करोड़ रुपए रहा. मार्च तिमाही में यह 116281 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 126621 करोड़ रुपए था.
Jio Q1 Results
जियो प्लैटफॉर्म्स के प्रदर्शन की बात करें तो जियो का रेवेन्यू सालाना आधार पर 12.8% उछाल के साथ 34548 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 11.6% उछाल के साथ 14638 करोड़ रुपए रहा. कंपनी के 49 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं. नेट प्रॉफिट 11.7 फीसदी उछाल के साथ 5698 करोड़ रुपए रहा.
Reliance Retails Q1 Results
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
रिलायंस रीटेल का रेवेन्यू 8.1% उछाल के साथ 75615 करोड़ रुपए, EBITDA 10.5% उछाल के साथ 5664 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 4.6 फीसदी उछाल के साथ 2549 करोड़ रुपए रहा.
08:06 PM IST