FY25 में रियल्टी प्रोजेक्ट्स पर ₹5000 करोड़ निवेश करेगी ये कंपनी, Stock पर रखें नजर, 1 साल में दिया 164% रिटर्न
Realty Stock: कंपनी का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में 10,000 से ज्यादा अपार्टमेंट तैयार करने का है. FY24 के दौरान ग्राहकों को लगभग 8,500 यूनिट्स सौंपी और इस साल इसे 10,000 यूनिट्स से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य है.
Macrotech Developers Share Price: रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स बिक्री और नई आपूर्ति में बढ़ोतरी के अनुरूप चालू वित्त वर्ष में परियोजनाओं के निर्माण पर अपना निवेश बढ़ाकर 5,000 करोड़ रुपये से अधिक करेगी. मैक्रोटेक डेवलपर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अभिषेक लोढ़ा ने कहा, कंपनी का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में 10,000 से ज्यादा अपार्टमेंट तैयार करने का है. मैक्रोटेक डेवलपर्स लोढ़ा ब्रांड (Lodha brand) के तहत संपत्तियां बेचती है.
बनी रहेगी मांग
लोढ़ा ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि मजबूत हाउसिंग मांग के बीच कंपनी ने 2023-24 के लिए पूर्व-बिक्री, नई भूमि अधिग्रहण और डेट कटौती से संबंधित अपने सभी प्रमुख लक्ष्य हासिल कर लिए. उन्होंने कहा कि मांग बनी रहेगी क्योंकि भारत का आवास क्षेत्र संभवत: दीर्घकालिक उत्थान के तीसरे वर्ष में है. यह हाई इकोनॉमिक ग्रोथ और किराये के बजाय अपने घर के प्रति बढ़ती उपभोक्ता प्राथमिकता से प्रेरित है. लोढ़ा ने कहा कि कंपनी ‘सुसंगत और पूर्वानुमानित’ वृद्धि पथ को बनाए रखने के लिए और अधिक परियोजनाएं शुरू करेगी और भविष्य के विकास के लिए और अधिक भूमि भी जोड़ेगी.
ये भी पढ़ें- ₹780 पर जाएगा Birla Group का ये Stock, ब्रोकरेज ने दी 'BUY' की रेटिंग, 6 महीने में 40% से ज्यादा रिटर्न
FY25 में ₹5,000 करोड़ से अधिक का निवेश प्लान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंस्ट्रक्शन टारगेट पर लोढ़ा ने कहा हमने पिछले वित्त वर्ष में निर्माण पर लगभग 3,700 करोड़ रुपये खर्च किए. चालू वित्त वर्ष के दौरान हम 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने जा रहे हैं. लोढ़ा ने कहा कि कुछ प्रोजेक्ट्स की शुरुआत में देरी के कारण कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में तय लक्ष्य 4,500 करोड़ रुपये से कम खर्च किया. हम इसकी भरपाई करेंगे. उन्होंने बताया कि मैक्रोटेक डेवलपर्स ने 2023-24 के दौरान ग्राहकों को लगभग 8,500 यूनिट्स सौंपी और इस साल इसे 10,000 यूनिट्स से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य है.
Macrotech Developers Share Price History
मल्टीबैगर रियल्टी स्टॉक का 52 वीक हाई 1,308.95 और लो 445.55 है. 26 अप्रैल को स्टॉक 1.35 फीसदी गिरकर 1196.95 के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 1,19,051.66 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो 3 महीने में यह 13 फीसदी, 6 महीने में 65 फीसदी और एक साल में 163 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Railway PSU को मिला बहुत बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 260% का तगड़ा रिटर्न, बाजार खुलने पर रखें नजर
(डिस्क्लेमर: यह किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:42 PM IST