छुट्टी के दिन इस Realty Stock के लिए बड़ी खुशखबरी, गुरुवार को दिख सकता है बड़ा एक्शन
छुट्टी के दिन Sunteck Realty की रेटिंग को अपग्रेड करने की खबर आई. यह इस स्टॉक के लिए बड़ा पॉजिटिव है. ब्रोकरेज भी इस Realty Stock पर सुपर बुलिश हैं और 50-55% अपसाइड तक के टारगेट दिए गए हैं.
Realty Stock: मुंबई आधारित प्रीमियम रियल एस्टेट डेवलपर सनटेक रियल्टी को छुट्टी के दिन खुशखबरी मिली है. इंडिया रेटिंग एंड रिसर्च (Ind-Ra) ने इस रियल एस्टेट कंपनी की रेटिंग को अपग्रेड किया है. रेटिंग एजेंसी ने लॉन्ग टर्म इश्यूअर रेटिंग को ‘IND AA-’ से अपग्रेड कर ‘IND AA’ कर दिया है. आउटलुक को स्टेबल रखा गया है. यह शेयर 427 रुपए (Sunteck Realty Share Price) के स्तर पर है. गुरुवार को मार्केट खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखें.
Sunteck Realty का ग्रोथ आउटलुक दमदार
Sunteck Realty एक लग्जरी रेसिडेंशियल एंड कमर्शियल प्रॉपर्टी डेवलपर है जो मुख्य रूप से मुंबई मेट्रोपोलिटन रिजन (MMR) आधारित है. यह वेस्टर्न सब-अर्बन का सबसे बड़ा डेवलपर है, जिसके प्रोजेक्ट्स बांद्रा से विरार तक फैले हुए हैं. Antique stock ब्रोकिंग ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा कि सनटेक रियल्टी के लिए नेपियन सी रोड प्रोजेक्ट (Nepean Sea Road project) काफी महत्वपूर्ण है. कंपनी के लिए यह लैंडमार्क प्रोजेक्ट होने वाला है. यह प्रोजेक्ट साउथ मुंबई में डेवलप किया जाएगा. इस समय प्रीमियम रियल एस्टेट में जबरदस्त मांग देखी जा रही है. यह प्रोजेक्ट इस लिहाज से काफी अहम होने वाला है.
Sunteck Realty Share Price Target
ब्रोकरेज ने कहा कि प्रीमियम एंड लग्जरी प्रोजेक्ट्स में जबरदस्त ट्रैक्शन है. प्री-सेल्स बुकिंग जोरदार है. ऐसा मानना है कि यह प्रोजेक्ट Sunteck Realty के FY25 के ग्रोथ को ड्राइव करेगा. ऐसे में इस स्टॉक का आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ इसमें खरीद की सलाह दी है और 600 रुपए का टारगेट दिया है. अभी यह शेयर 427 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में टारगेट प्राइस 40% ज्यादा है. Ventura सिक्योरिटीज ने 24 महीने के लिहाज से 664 रुपए का टारगेट दिया है जो 55 फीसदी ज्यादा है.
Sunteck Realty Q4 Updates
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Q4 में कंपनी का प्रदर्शन दमदार रहने की उम्मीद है. एक्सचेंज को भेजी सूचना में Sunteck Realty ने कहा कि चौथी तिमाही में प्री-सेल्स बुकिंग में सालाना आधार पर 26% और तिमाही आधार पर 49% का ग्रोथ दर्ज किया गया. FY24 में ओवरऑल प्री-सेल्स में 20% का ग्रोथ दर्ज किया गया. MMR के 7 बड़े प्रोजेक्ट्स की ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यु 30000 करोड़ रुपए है. Q4 में प्री-सेल्स का आंकड़ा 678 करोड़ रुपए और FY24 में पूरे वित्त वर्ष के लिए 1915 करोड़ रुपए रहा.
Sunteck Realty Share Price History
Sunteck Realty का शेयर 427 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक्स हाई 512 रुपए है जो इस स्टॉक ने 4 दिसंबर 2023 को बनाया था. 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 271 रुपए का हो जो इसने 23 जून 2023 को बनाया था. कैलेंडर ईयर 2024 का लो इसने 20 मार्च को 380 रुपए का बनाया था. अप्रैल महीने का लो 1 तारीख को 393 रुपए का है. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 5 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:46 PM IST