बाजार बंद होने के बाद Railway PSU को मिला नया ऑर्डर, सालभर में मिला 290% रिटर्न, सोमवार को रखें नजर
Railway PSU Stock: मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक RVNL को फिर से नया ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 339,23,39,131.520 करोड़ रुपये का है.
Railway PSU Stock: बाजार बंद होने के बाद मल्टीबैगर सरकारी रेलवे कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd- RVNL) को बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (MMRCL) से 339,23,39,131.520 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. बता दें कि मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू स्टॉक सालभर में 290 फीसदी से ज्यादा उछला है.
RVNL Order: क्या है ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, RVNL को महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (MMRCL) से 4.519 किमी लंबा एलिवेटेड वायडक्ट के डिजाइन और कंस्ट्रक्ट का LoA मिला है. एलिवेटेड वायडक्ट पुणे मेट्रो रेल परियोजना-रीच एल-एक्सटेंशन के उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर पर पीसीएमसी और एनआईजीडीआई (भक्ति शक्ति) के बीच निर्माण करना है. इस काम को 130 हफ्ते में पूरा करना है. इस प्रोजेक्ट की लागत 339,23,39,131.520 रुपये है.
ये भी पढ़ें- Miniratna PSU के लिए गुड न्यूज, मिला 200 MW का Solar प्रोजेक्ट, 1 साल में पैसा डबल कर चुका है स्टॉक
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
इस हफ्ते RVNL को एमपी पश्चिम क्षेत्र विद्धुत वितरण, इंदौर से 106 करोड़ का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के तहत नए सबस्टेशन के इंस्टॉलेशन, सप्लाई, टेस्टिंग और कमिशनिंग शामिल है. इस कार्य को 24 महीने में पूरा करना है. वहीं, कंपनी को राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के 193 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कंपनी को 8 ग्रिड सबस्टेशन (GSS) लगाने के लिए मिला है. ये सबस्टेशन अरनोद, चिताम्बा, देवरी, जरखोदा, पीलवा नरी, रलावता, सीसवाली और तरनाऊ हैं. इस ऑर्डर में GSS के लिए सभी इक्विपमेंट/मैटीरियल की सप्लाई के साथ सिविल वर्क और कमिशनिंग भी शामिल है.
RVNL: मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू स्टॉक
रेलवे पीएसयू स्टॉक आरवीएनएल निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते 1 साल में यह शेयर 290 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है. जबकि 6 महीने में यह शेयर 45 फीसदी उछल चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 345.60 और लो 60.30 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 51,249.79 करोड़ रुपये है. 15 मार्च 2024 को शेयर 245.80 के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- Pump बनाने वाली कंपनी के स्टॉक में लगा अपर सर्किट, मिला ₹93 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में दिया 210% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:21 PM IST