Q4 में ITC का घटा मुनाफा, निवेशकों को 750% डिविडेंड का तोहफा; रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
Q4 Results: चौथी तिमाही में एफएमसीजी दिग्गज ने कमजोर रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट घटा है, जबकि रेवेन्यू में मामूली उछाल रहा है. EPS भी घटा है. निवेशकों के लिए 750 फीसदी के तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया गया है.
Q4 Results: एफएमसीजी की दिग्गज कंपनी आटीसी ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5087 करोड़ रुपए से घटकर 5020 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेशनल रेवेन्यू 18252 करोड़ रुपए से मामूली बढ़कर 18551 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 4.10 रुपए से घटकर 4.02 रुपए रह गई. निवेशकों के लिए 750% के डिविडेंड का ऐलान किया गया है. रिजल्ट के बाद यह शेयर 440 रुपए (ITC Share Price) के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है.
ITC Dividend Updates
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q4 में आईटीसी ने 1 रुपए के फेस वैल्यु पर 750 फीसदी यानी प्रति शेयर 7.5 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. 26 जुलाई को AGM की बैठक होगी जिसमें इस डिविडेंड पर आखिरी मुहर लगाने का काम किया जाएगा. अगर डिविडेंड देने का फैसला किया जाता है तो इसका भुगतान 29 जुलाई 2024 से 31 जुलाई के बीच किया जाएगा. 4 जून को रिकॉर्ड डेट (ITC Dividend record date) फिक्स किया गया है. FY24 में इसके साथ ही कंपनी ने कुल 13. 75 रुपए का डिविडेंड हर शेयर पर दिया है.
ITC Q4 Results
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
चौथी तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर पर ITC का ग्रॉस रेवेन्यू सालाना आधार पर 2% उछाल के साथ 17572 करोड़ रुपए रहा. इसमें एग्री बिजनेस शामिल नहीं है. नेट रेवेन्यू 1.4% उछाल के साथ 16371 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 0.8% की गिरावट के सा 6163 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 1.3% की गिरावट के साथ 5020 करोड़ रुपए रहा. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 0.2% की तेजी के साथ 6534 करोड़ रुपए रहा.
FY24 में ITC का ओवरऑल प्रदर्शन
FY24 के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो FY23 के मुकाबले 8.4% की उछाल के साथ ग्रॉस रेवेन्यू 69446 करोड़ रुपए रहा. नेट रेवेन्यू 7.8% उछाल के साथ 64713 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 13.7% उछाल के साथ 24479 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 15.2% उछाल के साथ 26323 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 16.5% उछाल के साथ 20422 करोड़ रुपए रहा.
इन्वेस्टर्स प्रजेंटेशन में कंपनी ने निवेशकों से क्या कहा?
ITC ने इन्वेस्टर्स प्रजेंटेशन में कहा कि FMCG सेगमेंट में लचीलापन दिखाया है, क्योंकि कंजप्शन पर दबाव है.सिगरेट बिजनेस में वॉल्यूम कंसोलिडेशन देखा जा रहा है. पिछले साल का बेस भी हाई है. होटल सेगमेंट का प्रदर्शन रिकॉर्ड रहा है. FY24 में होटल बिजनेस का रेवेन्यू और PBIT ग्रोथ 15.6% और 39.1% रहा है. इस सेगमेंट का EBITDA मार्जिन 295 bps बढ़कर 35.1% पर पहुंच गया है. एग्री सेगमेंट का बिजनेस दबाव झेल रहा है. एग्री कमोडिटी के निर्यात पर पाबंदी का यह असर है. पेपर बिजनेस भी चाइनीज सप्लाई के कारण प्रभावित है.
02:57 PM IST