इन 2 PSU ने सरकार का भरा खजाना, डिविडेंड के रूप में डाले 511 करोड़ रुपए
PSU Stocks: सार्वजनिक क्षेत्र की दो दिग्गज कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और SJVN ने डिविडेंड से सरकार का खजाना भर दिया है. इन कंपनियों ने सरकारी खजाने में 511 करोड़ रुपए डाले हैं.
Dividend Income: ज्यादातर कंपनियां तिमाही रिजल्ट के साथ में डिविडेंड का ऐलान करती हैं. दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के साथ में भी कई सरकारी कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान किया था. अब इसका भुगतान किया जा रहा है. DIPAM की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी SJVN Limited ने सरकार को डिविडेंड के रूप में 249 करोड़ रुपए दिया. डिफेंस PSU भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने सरकार को 262 करोड़ रुपए दिया है. यह भुगतान 28 मार्च को किया गया है. दोनों कंपनियों ने मिलकर 511 करोड़ रुपए का भुगतान किया है.
इन कंपनियों ने भी जारी किया डिविडेंड
DIPAM की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, इससे पहले सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन ने 42 करोड़, गोवा शिपयार्ड ने 30 करोड़ और गार्डन रिच शिपबिल्डर्स ने डिविडेंड के रूप में 68 करोड़ रुपए सरकारी खजाने में डाला था. उससे पहले ऑयल इंडिया ने 522 करोड़ रुपए डिविडेंड के रूप में दिया था.
Government has respectively received about Rs 249 crore and Rs. 262 crore from SJVN Limited and Bharat Electronics Limited (third tranche) as dividend tranches. pic.twitter.com/FwRlJeWvFp
— Secretary, DIPAM (@SecyDIPAM) March 28, 2024
अप्रैल के दूसरे हफ्ते से Q4 रिजल्ट की शुरुआत हो जाएगी
31 मार्च को वित्त वर्ष 2023-24 का समापन हो जाएगा. हालांकि, शेयर बाजार का आखिरी ट्रेडिंग सेशन 28 मार्च को ही था. कंपनियों की तरफ से अब तक 3 तिमाही के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. अप्रैल के दूसरे-तीसरे हफ्ते से चौथी तिमाही के रिजल्ट की भी शुरुआत हो जाएगी.
FY24 में शेयर बाजार का जबरदस्त प्रदर्शन
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
FY24 में शेयर बाजार ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. निफ्टी में 31.7%, सेंसेक्स में 27.8%, मिडकैप इंडेक्स में 63.9% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 75.5% का ऐतिहासिक उछाल दर्ज किया गया. ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए. रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा सालाना आधार पर 142%, निफ्टी PSE इंडेक्स में 108%, CPSE इंडेक्स में 103%, PSU Bank में 96% का उछाल दर्ज किया गया. 27 मार्च के आधार पर पूरे वित्त वर्ष में DII ने 2067 बिलियन और FII ने 2081 बिलियन रुपए का निवेश किया.
06:20 PM IST