₹100 से सस्ते मल्टीबैगर स्टॉक को मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दे चुका है 160% तक रिटर्न, रखें नजर
Multibagger Stock: Pritika Engineering एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इसने 6 महीने में 63% और एक साल में 160% का बंपर रिटर्न दिया है.
Pritika Engineering Share Price: ऑटो कम्पोनेंट्स एंड इक्विपमेंट्स सेक्टर की प्रितिका इंजीनियरिंग कम्पोनेंट्स लिमिटेड (Pritika Engineering Components) को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, एक प्रमुख डोमेस्टिक ट्रैक्टर मेकर से 36 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. Pritika Engineering एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इसने 6 महीने में 63% और एक साल में 160% का बंपर रिटर्न दिया है. 23 फरवरी को शेयर 5% की बढ़त के साथ 83.95 रुपये पर बंद हुआ.
Pritika Engineering Components Q3 Results
चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में Pritika Engineering Components का नेट प्रॉफिट 81.37 फीसदी बढ़कर 1.16 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 64 लाख रुपये था. तीसरी तिमाही में नेट सेल्स 23.19 फीसदी बढ़कर 22.34 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में सेल्स 18.13 करोड़ रुपये था. EBITDA 60.66 फीसदी उछलकर 3.39 करोड़ रुपये रहा.
ये भी पढ़ें- बागवानी का है शौक तो छत पर करें शुरू, ₹2500 में सरकार दे रही गमले में लगे फल, फूल और औषधीय पौधे
Pritika Engineering Order Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर और कमर्शियल व्हीकल्स के लिए अग्रणी भारतीय कास्टिंग निर्माता Pritika Engineering को एक घरेलू ट्रैक्टर निर्माता से 36 करोड़ का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर का पर्याप्त मूल्य न केवल कंपनी की मजबूत बाजार उपस्थिति को दर्शाता है, बल्कि मौजूदा इंडस्ट्री लीडर के साथ निरंतर विश्वास और साझेदारी को भी उजागर करता है.
कंपनी का बिजनेस
Pritika Engineering ट्रैक्टर, कमर्शियल व्हीकल्स और अन्य कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट के लिए कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट्स बनाती है जो ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) को डायरेक्टली/ग्रुप कंपनियों के जरिए सप्लाई की जाती है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: इस फल की खेती से होगी ताबड़तोड़ कमाई, सरकार देगी 500 से 10 हजार तक पौधे, जानिए डीटेल
Pritika Engineering Share Price Target
मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) का 52 वीक हाई 96 और लो 25.15 है. कंपनी का मार्केट कैप 11,0.66 करोड़ रुपये है. ऑटो कम्पोनेंट्स कंपनी का स्टॉक 1 महीने में 11%, 3 महीने में 16%, 6 महीने में 63% और 1 साल में 160% का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:42 PM IST