₹50 से सस्ते Power Stock के लिए गुड न्यूज; कंपनी को मिला एक नया ऑर्डर, 2 साल में 515% रिटर्न
Power Stocks: पावर कंपनी को AMPIN Energy Transition से 103.95 मेगावाट विंड एनर्जी प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए एक नया ऑर्डर हासिल हुआ है.
Power Stocks: विंड पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने मंगलवार (11 जून) को एक नया ऑर्डर मिलने की घोषणा की है. शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, पावर कंपनी को AMPIN Energy Transition के लिए 103.95 मेगावाट विंड एनर्जी प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए एक नया ऑर्डर हासिल हुआ है. ऑर्डर मिलने की खबर के बाद पावर स्टॉक में तेज उछाल आया है. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 4 फीसदी चढ़कर 49.29 के स्तर पर पहुंच गया. मल्टीबैगर पावर स्टॉक ने सालभर में निवेशकों को 244 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Suzlon Energy Order Details
भारत के सबसे बड़े रिन्युएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर सुजलॉन ग्रुप ने शेयर बाजार को बताया कि उसे एएमपीआईएन एनर्जी ट्रांजिशन प्राइवेट लिमिटेड के लिए 103.95 मेगावाट विंड एनर्जी प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए एक नया ऑर्डर मिला है. सुजलॉन राजस्थान के फतेहगढ़ जिले में कंपनी के स्थान पर एक हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (HTL) टावर और 3.15 मेगावाट की रेटेड क्षमता वाले 33 पवन टरबाइन जनरेटर (WTC) स्थापित करेगा. यह ऑर्डर कंपनी के 3 मेगावाट प्रोजेक्ट सीरीज से बड़े रेटेड 3.15 मेगावाट, एस144-140 मीटर टर्बाइनों के लिए है.
समझौते के तहत, सुजलॉन विंड टर्बाइन की सप्लाई करेगा और कंस्ट्रक्शन और कमीशनिंग सहित प्रोजेक्ट को शुरू करेगा. सुजलॉन कमीशनिंग के बाद ऑपरेशन और मेंटेनेंस सर्विसेज भी प्रदान करेगा.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
ये भी पढ़ें- Railway PSU को डबल तोहफा! ₹394 करोड़ का ऑर्डर हासिल, हाथ में आ सकता है एक और ठेका, 2 साल में 1065% रिटर्न
सुजलॉन समूह के भारतीय कारोबार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने कहा, सुजलॉन और एएमपीआईएन एनर्जी ट्रांजिशन भारत में अक्षय ऊर्जा के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध हैं. भविष्य में हम उद्योग को हाइब्रिड अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं की मात्रा में वृद्धि करते देखेंगे, जो प्रभावी ऊर्जा बदलाव की आधारशिला होगी.
Suzlon Energy Share Price Performance
BSE पर मल्टीबैगर पावर स्टॉक का 52 वीक हाई 52.19 और लो 13.28 है. कंपनी का मार्केट कैप 65,665.84 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो बीते एक साल में शेयर का रिटर्न 244 फीसदी से ज्यादा है. 2024 में इस साल अब तक शेयर 22 फीसदी उछल चुका है. पिछले 2 साल में शेयर का रिटर्न 515 फीसदी और 3 साल में करीब 640 फीसदी है.
01:28 PM IST