Power Stock: QIP से ₹1000 करोड़ जुटाएगी ये ग्रीन एनर्जी कंपनी, 1 साल में 450% का मल्टीबैगर रिटर्न
Power Stocks: कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट्स (QIPs) के जरिये शेयर जारी कर 1,000 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
KPI Green Energy Share Price: पावर जेनरेशन कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी पर बड़ा अपडेट आया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट्स (QIPs) के जरिये शेयर जारी कर 1,000 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
QIP से 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर क्षेत्र की कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि इस प्रस्ताव को अब शेयरधारकों की मंजूरी के लिए रखा जाएगा. केपीआई ग्रीन एनर्जी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने ‘एक या अधिक किस्तों में QIP के माध्यम से परिवर्तनीय या विनिमय-योग्य इक्विटी शेयर या किसी अन्य इक्विटी-लिंक्ड प्रतिभूतियों या अन्य प्रतिभूतियों को जारी कर 1,000 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने को मंजूरी दे दी है.
ये भी पढ़ें- सेनेटरी वेयर कंपनी ने निवेशकों को किया खुश; हर शेयर पर होगा ₹60 का फायदा, जानें कब खाते में आएगा पैसा
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
गुजरात में स्थित केपाई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (पूर्व में केपीआई ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड) एक अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन कंपनी है.
KPI Green Energy Share Price Performance
पावर स्टॉक केपीआई ग्रीन एनर्जी का शेयर सोमवार (13 मई) को 3.26 फीसदी गिरकर 1790.15 के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 2,109.25 है जो इसने 25 अप्रैल 2024 को बनाया था. इसका 52 वीक लो 320.83 है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में शेयर 9 फीसदी लुढ़का है. हालांकि, 3 महीने में यह 40 फीसदी, इस साल अब तक 88 फीसदी और सिर्फ 6 महीने में ही 156 फीसदी बढ़ा है. एक साल में स्टॉक ने 452 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. वहीं, 2 वर्ष में शेयर 1105 फीसदी और 3 वर्ष में 9306 फीसदी उछला है.
ये भी पढ़ें- Q4 में मुनाफे से घाटे में आई ये कंपनी, नतीजों के बाद Stock में आई तेजी, 50% डिविडेंड का ऐलान
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:47 PM IST