रिलायंस समूह ने पारुल शर्मा को बनाया ग्रुप प्रेसिडेंट, अनिल अंबानी ने कहा वेलकम
रिलायंस के Anil Dhirubhai Ambani ग्रुप ने मिस पारुल शर्मा को ग्रुप प्रेसिडेंट के पद पर नियुक्त किया है. वह 20 जून 2023 से ही इस पर नियुक्त मानी जाएंगी. पारुल दिल्ली से ही अपना काम देखेंगी.
रिलायंस के Anil Dhirubhai Ambani ग्रुप ने मिस पारुल शर्मा को ग्रुप प्रेसिडेंट के पद पर नियुक्त किया है. वह 20 जून 2023 से ही इस पर नियुक्त मानी जाएंगी. पारुल दिल्ली से ही अपना काम देखेंगी. पारुल से पहले इस पद पर एंथोनी जेसुदासन उर्फ टोनी जेसुदासन थे, जिन्होंने लगभग 40 सालों तक रिलायंस ग्रुप को अपनी सेवाएं दीं. इसी साल फरवरी में उनका निधन हो गया, जिसके बाद अब उनकी पत्नी पारुल शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पारुल शर्मा को रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह का ग्रुप प्रेसिडेंट बनाए जाने का अनिल अंबानी ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा है- 'मुझे खुशी है कि पारुल हमारे साथ बतौर ग्रुप प्रेसिडेंट जुड़ रही हैं. वैसे तो पारुल का रिलायंस ग्रुप के साथ पेशवर तौर पर जुड़ने का पहला मौका है, लेकिन वह लंबे वक्त तक टोनी के साथी की तरह रिलायंस परिवार का हिस्सा रही हैं. पारुल का समूह में आना इसलिए भी खास है, क्योंकि यह दिखाता है कि टोनी के रिलायंस समूह में होने का क्या मतलब था.' पारुल शर्मा ने कहा है कि टोनी की जगह पर रिलायंस ग्रुप में आना आसान काम नहीं, लेकिन मुझे इस काम को करते हुए देखकर टोनी को बहुत खुशी होगी.
अगर बात पारुल शर्मा की करें तो उन्होंने रुपर्ट मर्डोक के स्टार इंडिया की कॉरपोरेट इमेज, पब्लिसिटी और रिलेशनशिप को नया आकार दिया और 15 सालों तक कम्युनिकेशन स्ट्रेटेजी का नेतृत्व करती रहीं. इससे पहले वह जर्मनी के ब्रॉडकास्टर डॉयशे वेले (Deutsche Welle) यानी डीडब्लू (DW) के साथ थीं.
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
पारुल ने 2017 में फोटोग्राफी के लिए स्टार इंडिया को छोड़ दिया था. 2019 के कुंभ मेले को लेकर किए गए उनके काम को लोकप्रिय फ्लोरेंस पब्लिक म्यूजियम 'मैरिनो मारिनी' (Marino Marini) में दिखाया जा रहा है. 2020 में उन्होंने एक किताब 'डायलेक्ट्स ऑफ साइलेंस' (Dialects of Silence) भी लिखी, जिसमें कोरोना वायरस की वजह होने वाली मौतों और प्रवासियों की खराब हालत का जिक्र किया है. उनकी एक दूसरी किताब कोलाबा (Colaba) इस साल के अंत में आने वाली है.
12:28 PM IST