मुनाफा घटने के बावजूद ये कंपनी दे रही बंपर डिविडेंड, हर शेयर पर होगा 600% का फायदा; जानें डीटेल्स
स्टॉक मार्केट में तिमाही नतीजों का सीजन है. लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही. कंपनियां नतीजों के साथ धमाकेदार डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. गारमेंट और अपैरल सेक्टर की दिग्गज कंपनी पेज इंडस्ट्रीज ने तिमाही नतीजे जारी किए.
स्टॉक मार्केट में तिमाही नतीजों का सीजन है. लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही. कंपनियां नतीजों के साथ धमाकेदार डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. गारमेंट और अपैरल सेक्टर की दिग्गज कंपनी पेज इंडस्ट्रीज ने तिमाही नतीजे जारी किए.
कंपनी को मार्च तिमाही में 78.4 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जोकि सालभर पहले समान तिमाही में 190.5 करोड़ रुपए था. मुनाफा घटने के बावजूद भी कंपनी ने 600% के डिविडेंड का ऐलान किया है.
निवेशकों को मिलेगा तगड़ा मुनाफा
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को 10 रुपए के फेसवैल्यू पर 60 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. यानी निवेशकों को हर शेयर पर 600 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
पेज इंडस्ट्री के बोर्ड ने डिविडेंड के लिए 2 जून,2023 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर फिक्स किया है. निवेशकों के खाते में 23 जून, 2023 तक या उससे पहले डिविडेंड की रकम आ जाएगी.
मुनाफे में आई गिरावट
Page Ind का मुनाफा सालाना आधार पर 58.9% घटा है. आय में भी गिरावट देखने को मिली. यह 1,111.1 करोड़ रुपए से घटकर 969.1 करोड़ रुपए रही. कामकाजी मुनाफा भी 267.1 करोड़ रुपए से घटकर 134.3 करोड़ रुपए हो गया है. मार्जिन भी चौथी तिमाही में घटकर 13.9% रही, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 24% थी.
09:50 PM IST