Dividend Stocks: आज इन 5 कंपनियों के डिविडेंड का है रिकॉर्ड डेट, हर शेयर पर ₹65 तक मिलेंगे, पढ़िए पूरी डीटेल
Dividend Stocks: आज 20 कंपनियों के डिविवेंड का रिकॉर्ड डेट है. आज हीरो मोटोकॉर्प, पेज इंडस्ट्रीज, सुंदरम फाइनेंस जैसी कंपनियों के डिविवेंड पाने का आखिरी मौका है. शेयर होल्डर्स को प्रति शेयर 65 रुपए तक का डिविवेंड मिलेगा.
Dividend Stocks: इस समय दिसंबर तिमाही के रिजल्ट का सीजन चल रहा है. दर्जनों कंपनियों रोजाना आधार पर रिजल्ट जारी करती हैं. कुछ कंपनियों की तरफ से अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया जाता है. डिविवेंड का फायदा किसे मिलेगा, इसके लिए कंपनी रिकॉर्ड डेट (Dividend Record Date Today) का भी ऐलान करती है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, आज कुल 20 कंपनियों के डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट है. इनमें से 5 कंपनियों के डिविवेंड की जानकारी को इस स्टोरी में शामिल किया गया है. ये कंपनियां प्रति शेयर 65 रुपए तक का डिविडेंड दे रही हैं. आइए पूरी डीटेल जानते हैं.
Hero Motocorp Dividend Record Date
Hero Motocorp ने प्रति शेयर 65 रुपए के डिविवेंड का ऐलान किया है, जिसके लिए 17 फरवरी रिकॉर्ड डेट है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में इससे पहले जुलाई 2022 में 35 रुपए के फाइनल डिविवेंड का ऐलान किया गया था. गुरुवार को यह शेयर (Hero Motocorp Share Price) 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 2556 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 2938 रुपए और न्यूनतम स्तर 2146 रुपए है.
Page Industries Dividend Record Date
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
Page Industries ने 60 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने इससे पहले नवंबर 2022 में 70 रुपए के अंतरिम डिविडेंड, अगस्त में 60 रुपए के अंतरिम डिविवेंड और जून में 70 रुपए के फाइनल डिविवेंड का ऐलान किया था. इस फिस्कल में कंपनी अब तक प्रति शेयर 260 रुपए डिविडेंड दे चुकी है. गुरुवार को यह स्टॉक (Page Industries Share Price) 38728 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 54349 रुपए और न्यूनतम स्तर 37170 रुपए है.
Nirlon Ltd Dividend Record Date
Nirlon Ltd ने प्रति शेयर 15 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है, जिसका आज रिकॉर्ड डेट है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में इससे पहले कंपनी ने 11 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविवेंड का ऐलान सितंबर 2022 में किया था. गुरुवार को यह स्टॉक (Nirlon Ltd Share Price) 385 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 420 रुपए और न्यूनतम स्तर 301 रुपए है.
Sundaram Finance Dividend Record Date
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Sundaram Finance ने प्रति शेयर 12 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. आज इसका भी रिकॉर्ड डेट है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने इससे पहले जुलाई में 10 रुपए के फाइनल डिविवेंड का ऐलान किया था. गुरुवार को यह स्टॉक ( Sundaram Finance share price) 2350 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 2530 रुपए और न्यूनतम स्तर 1555 रुपए है.
RITES Limited Dividend Record Date
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इंडियन रेलवे की कंपनी RITES Limited ने प्रति शेयर 6 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किाय है जिसके लिए आज रिकॉर्ड डेट है. वित्त वर्ष 2022-23 में इससे पहले कंपनी ने नवंबर में 4.50 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था. उससे पहले सितंबर में 3.50 रुपए के फाइनल डिविडेंड और अगस्त में 4 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था. गुरुवार को यह स्टॉक (RITES Limited Share Price) 341 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 433 रुपए और न्यूनतम स्तर 226 रुपए है.
12:50 PM IST