Nykaa Q2FY24 results: बाजार बंद होने के बाद आया रिजल्ट, नेट प्रॉफिट 50 फीसदी उछला, रेवेन्यू भी उछला
Nykaa Q2FY24 results: नाइका ने शेयर बाजार को बताया कि Q2FY24 दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 22 फीसदी बढ़कर 1507 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का मुनाफा 50 फीसदी उछला है.
Nykaa Q2FY24 results
Nykaa Q2FY24 results
Nykaa Q2FY24 results: नाइका (Nykaa) ब्रांड से ऑनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने बेचने वाली कंपनी FSN E-Commerce Ventures ने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी को दूसरी तिमाही (Q2FY24) में नेट प्रॉफिट 50 फीसदी उछलकर 7.8 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल सितंबर तिमाही में कंपनी ने 5.2 करोड़ का मुनाफा कामया था.
नाइका ने शेयर बाजार को बताया कि Q2FY24 दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 22 फीसदी बढ़कर 1507 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी ने 1231 करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया था. सितंबर 2023 तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 22 फसीदी बढ़कर 1502 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का खर्च 1228 करोड़ रुपये था.
नाइका की कुल इनकम सितंबर 2023 तिमाही के दौरान 22.5 फीसदी बढ़कर 1516 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी ने 1237 करोड़ की इनकम की थी. दूसरी तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) बढ़कर 5.3 फभ्सदी हो गा. सालाना अधार इसमें 32 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई.
04:23 PM IST