Navratna PSU को मिले ₹878 करोड़ के ताबड़तोड़ ऑर्डर, स्टॉक बना रॉकेट, 1 साल में दिया 276% रिटर्न
Navratna PSU Stock: शेयर बाजार को दी सूचना में नवरत्न पीएसयू ने बताया कि उसे कुल 878 करोड़ रुपये के मल्टीपल ऑर्डर हासिल हुए है. ऑर्डर मिलने की खबर से स्टॉक में 12% तक की तेजी दर्ज की गई.
Navratna PSU Stock: नवरत्न सरकारी कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को कई बड़े ऑर्डर मिले हैं. शेयर बाजार को दी सूचना में नवरत्न पीएसयू ने बताया कि उसे कुल 878 करोड़ रुपये के मल्टीपल ऑर्डर हासिल हुए है. ऑर्डर मिलने की खबर के सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर में तेज उछाल आया और BSE पर यह 11.61 फीसदी बढ़कर 159.50 के स्तर पहुंच गया. कारोबार के अंत में नवरत्न पीएसयू स्टॉक (Navratna PSU Stock) 9.55 फीसदी की बढ़त के साथ 156.55 के स्तर पर बंद हुआ.
NBCC Order Details
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) को एक साथ कुल 878.17 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिले हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार NBCC को कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (KMRL) से 700 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. इसके तहत कोच्चि के कक्नाड और एर्नाकुलम में 17.4 एकड़ जमीन को डेवलप करना है.
ये भी पढ़ें- ₹50 से सस्ते Power Stock के लिए गुड न्यूज; कंपनी को मिला एक नया ऑर्डर, 2 साल में 515% रिटर्न
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
इसके अलावा, दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज में काम करने के लिए 69.71 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. वहीं, इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) कंपनी को हैदराबाद के खैताबाद में एक ऑफिस कम ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बनाने का काम मिला है. यह ऑर्डर 8.62 करोड़ रुपये का है.
सरकारी कंपनी को महारत्न पीएसयू इंडियन ऑयल लिमिटेड से 99.84 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसके तहत कंपनी असम के गोवाहाटी में एक आधुनिक लैब के साथ सेंट्रलाइज्ड कोर रेसपिटोरी का निर्माण करना है.
NBCC Share Price Performance
नवरत्न पीएसयू का स्टॉक मंगलवार (11 जून) को 9.55 फीसदी बढ़कर 156.55 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 176.50 और लो 38.10 है. कंपनी का मार्केट कैप 28,179 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में यह 15 फीसदी, 3 महीने में 29 फीसदी और 6 महीने में 96 फीसदी बढ़ा है. साल 2024 में स्टॉक का रिटर्न 91 फीसदी है. पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न 276 फीसदी और 2 साल में 395 फीसदी है.
05:23 PM IST