Bonus Share: ₹100 से सस्ते स्टॉक देगी 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर, एक साल में 90% से ज्यादा रिटर्न, शेयर पर टूटे निवेशक
Bonus Share: कंपनी शेयरहोल्डर्स को 4:1 के रेश्यो में बोनस दे रही है. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दी है. बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड के ऐलान के बाद 20 जनवरी को सालासार टेक्नो के स्टॉक में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा.
Salasar Techno Bonus Share: इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स सेक्टर की सालासार टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (Salasar Techno Engineering) ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर (Bonus Share) का तोहफा दिया है. कंपनी शेयरहोल्डर्स को 4:1 के रेश्यो में बोनस दे रही है. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दी है. बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड के ऐलान के बाद 20 जनवरी को सालासार टेक्नो के स्टॉक में 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. सालासार टेक्नो इंजीनियरिंग के स्टॉक में 5 दिनों में 30 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.
Salasar Techno Bonus Share: 1 पर 4 बोनस शेयर
सालासार टेक्नो इंजीनियरिंग (Salasar Techno Engineering) अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर दे रही है. बोनस शेयर के लिए सालासार टेक्नो ने रिकॉर्ड डेट 1 फरवरी 2024 तय की है. कंपनी ने इससे पहले जुलाई 2021 में 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर दिया था.
ये भी पढ़ें- Bonus Share: ₹10 से सस्ते ज्वेलरी स्टॉक में लगा 5% का अपर सर्किट, 10 साल बाद देने जा रही 1 पर 1 मुफ्त शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा, बोर्ड ने सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड के साथ 'हिल व्यू इंफ्राबिल्ड लिमिटेड' के प्रस्तावित एकीकरण और अन्य संबंधित मामलों पर सैद्धांतिक रूप से विचार किया और मंजूरी दे दी, जो अपेक्षित अनुमोदन के अधीन है. 2006 में एक टावर मैन्युफैक्चर के रूप में बनी सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग (Salasar Techno Engineering) एक स्टील स्ट्रक्चर मैन्युफैक्चरर और EPC इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के रूप में उभरी है, जो टेलीकॉम, एनर्जी और रेलवे सेक्टर्स में सेवाएं प्रदान करती है.
Salasar Techno Share Prife History
स्मॉलकैप कंपनी सालासार टेक्नो इंजीनियरिंग (Salasar Techno Engineering) एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक महीने में स्टॉक 48 फीसदी, 6 महीने में 78 फीसदी और 1 साल में 92 फीसदी चढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 2,995.41 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई 95.25 और लो 36 है.
ये भी पढ़ें- 1 साल में 230% रिटर्न देने वाली पावर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, निवेशकों को Bonus Share का तोहफा, जानिए रिकॉर्ड डेट
(डिस्क्लेमर: यह किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:22 PM IST