Miniratna कंपनी ने Dividend से भरा सरकार का खजाना, स्टॉक 6 महीने में डबल कर चुका है पैसा
Dividend Income: DIPAM के पोस्ट के मुताबिक, सरकार को SJVN लिमिटेड से करीब 134 करोड़ का डिविडेंड हासिल हुआ है. दूसरी ओर, SJVN के शेयर की परफॉर्मेंस देखें, तो यह बीते 6 महीने में शेयरधारकों की दौलत डबल कर चुका है.
Miniratna Company SJVN
Miniratna Company SJVN
Dividend Income: सरकर को PSU सेक्टर की पावर जेनरेशन मिनीरत्न कंपनी SJVN लिमिटेड से डिविडेंड से तगड़ी कमाई हुई है. डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक असेट मैनेजमेंट (DIPAM) सेक्रेटरी ने X पोस्ट से बुधवार को यह जानकारी दी है. DIPAM के पोस्ट के मुताबिक, सरकार को SJVN लिमिटेड से करीब 134 करोड़ का डिविडेंड हासिल हुआ है. दूसरी ओर, SJVN के शेयर की परफॉर्मेंस देखें, तो यह बीते 6 महीने में शेयरधारकों की दौलत डबल कर चुका है.
Government has received about Rs 134 crore from SJVN Ltd as dividend tranche. pic.twitter.com/keIkI35wk1
— Secretary, DIPAM (@SecyDIPAM) October 18, 2023
दीपम की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक सरकार को डिविडेंड से 18,062.93 करोड़ रुपये की इनकम हो चुकी है. इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी IRCTC, Coal India और BHEL ने 20 सितंबर को सरकारी खजाने में 100 करोड़, 1556 करोड़ रुपए और 88 करोड़ रुपए जारी किए. 15 सितंबर को NTPC ने डिविडेंड के रूप में सरकारी खजाने में 1487 करोड़ रुपए जमा किए थे.
SJVN: स्टॉक में 6 महीने पैसा डबल
SJVN का शेयर गुरुवार को 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर कारोबार कर रहा है. 17 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 74.90 पर था. यह स्टॉक बीते 6 महीने में 122 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. यानी, अगर किसी ने 1 लाख रुपये का निवेश 6 महीने पहले किया है, तो आज उसकी वैल्यू 2.22 लाख से ज्यादा है. वहीं, 2023 में अब तक का रिटर्न 110 फीसदी और बीते एक साल का रिटर्न 126 फीसदी के आसपास है. BSE पर स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 83.69 रुपए और लो 30.39 रुपए है. स्टॉक का मार्केट कैप 29,080.48 करोड़ है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:36 PM IST