Microsoft Layoffs: दिग्गज टेक कंपनी भी छंटनी करने की तैयारी में, जाएगी हजारों कर्मचारियों की नौकरी
Microsoft Layoffs: माइक्रोसॉफ्ट अपने वर्कफोर्स में 5 फीसदी तक की कटौती कर सकता है, यानी कि इसके हिसाब से 11,000 माइक्रोसॉफ्ट कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है. ये छंटनी कंपनी के अलग-अलग विभागों से होगी.
Microsoft Layoffs: टेक कंपनियों में छंटनी का सिलसिला लगातार जारी है. मंदी के डर और जॉब कट का सबसे ज्यादा दंश टेक कंपनियों के कर्मचारी ही झेल रहे हैं. दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft to cut jobs) भी अपने स्टाफ में कटौती करने जा रहा है. कमजोर ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक और घटती मांग को देखते कई टेक कंपनियों ने पिछले कुछ वक्त में नौकरियां कम की हैं. Sky News के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट अपने वर्कफोर्स में 5 फीसदी तक की कटौती कर सकता है, यानी कि इसके हिसाब से 11,000 माइक्रोसॉफ्ट कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है. ये छंटनी कंपनी के अलग-अलग विभागों से होगी. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इंजीनियरिंग डिवीजन से नौकरियां जा सकती हैं. Reuters ने कंपनी की फाइलिंग के हवाले से बताया है कि माइक्रोसॉफ्ट में पिछले साल 30 जून तक कंपनी में कुल 2,21,000 फुल टाइम कर्मचारी काम कर रहे थे. इनमें से 1,22,000 यूएस में काम कर रहे थे. वहीं 99,000 कर्मचारी बाहर विदेशों में थे.
Microsoft Job Cuts: माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल भी की थी छंटनी
पिछले साल अक्टूबर में खबर आई थी कि माइक्रोसॉफ्ट ने कंपनी में छंटनी की है. न्यूज़ साइट Axios ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि कंपनी ने कई विभागों में से लगभग 1,000 कर्मचारियों को निकाल दिया है. माइक्रोसॉफ्ट यूनाइटेड स्टेट्स में जॉब कट करने वाली नई कंपनी बन रहा है. इसके पहले Twitter, Meta, Google, Amazon जैसी कई बड़ी टेक कंपनियां पहले ही बड़े लेवल पर छंटनी कर चुकी हैं.
नए साल में ही टेक कंपनियों के लिए खराब शुरुआत (Worst year for Tech Companies)
पिछले साल के आखिरी महीनों से लेऑफ की शुरआत हुई है और साल 2023 की शुरुआत को देखें तो टेक कंपनियों के कर्मचारियों के लिए यह बहुत बुरा साल साबित हो रहा है. साल के पहले 15 दिन में 91 कंपनियों ने 24,000 से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया है. छंटनी पर नजर रखने वाली एक वेबसाइट The Information ने बताया कि Amazon, Saleforce, Coinbase और अन्य वेबसाइट के लगभग 24,151 टेक कर्मचारियों ने अपनी नौकरी खो दी है.
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
लेऑफ ट्रैकिंग वेबसाइट layoff.fy के अनुसार टेक कंपनियों ने 1 से 5 जनवरी की अवधि में वैश्विक स्तर पर 28,096 कर्मचारियों को बर्खास्त किया. वेबसाइट के अनुसार, जो महामारी की शुरुआत के बाद से नौकरी के नुकसान पर नजर रख रहा है, 2022 में 15,3110 कर्मचारियों को जाने दिया गया. इनमें Meta, Twitter, Oracle, Navida, Snap, Uber, Spotify, Inetl आदि शामिल हैं. छंटनी की संख्या नवंबर में अपने अधिकतम स्तर पर पहुंच गई, जिसमें 51,489 तकनीकी कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:51 PM IST