Microsoft Outage: दिल्ली-मुंबई समेत तमाम एयरपोर्ट और संस्थानों पर सारी दिक्कतें हुईं दूर, सभी काम सामान्य तरह से शुरू
शुक्रवार का दिन दुनियाभर के लिए काफी मुश्किल रहा. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी खराबी आने के कारण दुनियाभर के एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग और कई कार्पोरेट कंपनियों पर इसका असर पड़ा. फिलहाल सबकुछ सामान्य हो चुका है.
Microsoft Global Outage: शुक्रवार का दिन दुनियाभर के लिए काफी मुश्किल रहा. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी खराबी आने के कारण दुनियाभर के एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग और कई कार्पोरेट कंपनियों पर इसका असर पड़ा. अचानक सिस्टम बंद पड़ने लगे और स्क्रीन ब्लू हो गई. बैंक, स्टॉक एक्सचेंज और सबसे ज्यादा एयरलाइंस में सब कुछ थम गया. ये आपात स्थिति जैसा था. इसके कारण दुनियाभर में हड़कंप मच गया और मीटिंग्स का दौर शुरू हुआ. समस्या के समाधान के लिए पूरे दिन टीमें लगी रहीं. इस पूरी समस्या को ठीक करने में करीब 17 घंटे का समय लगा. इसके बाद सभी सिस्टम पूरी तरह से ठीक हुए और ऐप्स व सेवाएं बहाल हुईं.
सभी एयरपोर्ट्स और संस्थानों में सामान्य काम शुरू
फिलहाल दिल्ली और मुंबई समेत तमाम एयरपोर्ट्स और अन्य संस्थानों में सब कुछ सामान्य हो गया है. एयरलाइंस भी पूरी तरह रिकवर हो चुकी हैं. अन्य संस्थानों और प्रभावित अस्पतालों में भी सामान्य प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मुंबई एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट्स समय से उड़ान भर रही हैं. बता दें कि शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट की तकनीकी खराबी के कारण तमाम एयरपोर्ट्स पर चेक-इन सिस्टम ठप हो गया था, जिसकी वजह से चेन्नई, हैदराबाद, पटना, गोवा समेत कई एयरपोर्ट्स पर मैनुअल चेक इन शुरू हुई. इसकी वजह से अकासा एयर, स्पाइसजेट, इंडिगो, एयर इंडिया समेत तमाम एयरलाइंस का काम प्रभावित हुआ. इंडिगो ने 192 फ्लाइट्स कैंसिल कीं, तमाम फ्लाइट्स डिले हुईं. इसको लेकर अन्य एयरलाइंस को एडवायजरी जारी करनी पड़ी थी.
विमानन मंत्री ने भी दिया अपडेट
केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर जानकारी देते हुए लिखा है कि 'सुबह 3 बजे से एयरलाइंस और एयरपोर्ट्स का पूरा सिस्टम रिकवर हो सुचारू रूप से काम कर रहा है. एयरलाइंस रिफंड और अल्टरनेट एडजस्टमेंट्स पर यात्रियों को हरसंभव सहायता दें. मंत्रालय की ओर से इसकी लगातार मॉनिटरिंग हो रही है.'
#Update on #MicrosoftGlobalOutage pic.twitter.com/ujZCnosPdB
— Ram Mohan Naidu Kinjarapu (@RamMNK) July 20, 2024
दुनियाभर की तमाम एयरलाइंस पर असर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये स्थिति सिर्फ भारत में नहीं थी, बल्कि दुनियाभर की तमाम एयरलाइंस पर इसका असर देखा गया. दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि चेक-इन प्रक्रिया मैन्युअल रूप से मैनेज की जा रही है. वहीं अमेरिकन एयरलाइंस, स्पेन, तुर्की समेत तमाम एयरपोर्ट इस आईटी आउटेस से प्रभावित हुए. यूरोप के सबसे व्यस्त केंद्रों में से एक एम्स्टर्डम का शिफोल हवाई अड्डे पर इसका काफी असर देखा गया. ब्रिटेन के एडिनबर्ग हवाई अड्डे, ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन एयरपोर्ट पर भी इस आउटेज के कारण काफी दिक्कतें हुईं और गाइडलाइंस जारी किए गए.
माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल आउटेज पर एक्सचेंजों का साझा बयान
फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल आउटेज पर एक्सचेंजों का साझा बयान भी आ गया है. बयान में कहा गया कि किसी भी एक्सचेंज या क्लियरिंग कॉर्पोरेशन में कोई दिक्कत नहीं आई .1400 से अधिक ट्रेडिंग मेंबर्स में से केवल 11 मेंबर्स को दिक्कत हुई. दिक्कत को दिन में ही या तो सुलझा लिया गया या सुलझने की प्रक्रिया में है.
11:15 AM IST