बाजार बंद होने से पहले इस कंपनी को मिला ₹505 करोड़ का ऑर्डर, 1 साल में दिया 210% रिटर्न
Man Industries Share Price: कंपनी को एक अंतरराष्ट्रीय ग्राहक से ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर 505 करोड़ रुपये का है. इस ऑर्डर को अगले 6 से 8 महीने में पूरा किया जाना है.
Man Industries Share Price: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को तेज उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुए. बाजार बंद होने से पहले आयर एंड स्टील प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Man Industries को अच्छी खबर मिली. कंपनी को एक इंटनरनेशनल ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर कुल 505 करोड़ रुपये का है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इसने एक साल में शेयरधारकों को 210 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.
Man Industries Order Details
स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी को एक अंतरराष्ट्रीय ग्राहक से ऑर्डर हासिल हुआ है. ऑर्डर के तहत कंपनी को अलग-अलग प्रकार के पाइपों की सप्लाई करनी है. यह ऑर्डर 505 करोड़ रुपये का है. इस ऑर्डर को अगले 6 से 8 महीने में पूरा किया जाना है.
ये भी पढ़ें- 15 दिन में मिलेगा ताबड़तोड़ रिटर्न, दौड़ लगाने के लिए तैयार ये 5 Stocks
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
Man Industries का कहना है कि यह ऑर्डर मजबूत कारोबारी माहौल को दर्शाता है और कंपनी की तकनीकी और निष्पादन क्षमताओं में ग्राहकों के भरोसे को दर्शाता है. कंपनी के पास अब तक कुल 2100 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है, जिसे अगले 6-8 महीनों में पूरा किया जाएगा.
Man Industries Share Price History
मंगलवार (21 मई) को शेयर 0.73 फीसदी गरिकर 368.15 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 459 और लो 118.63 है. कंपनी का मार्केट कैप 2,383.23 करोड़ रुपये है. 6 महीने में शेयर 41 फीसदी, साल 2024 में अब तक 32 फीसदी और एक साल में 210 फीसदा बढ़ा है. 2 साल में शेयर में 335 फीसदी का उछाल आया है.
ये भी पढ़ें- ₹305 तक जाएगा ये Defence PSU Stock, नतीजे के बाद 4 ब्रोकरेज बुलिश; 2 साल में मिला 250% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:15 PM IST