Maharatna PSU ने किया डिविडेंड का ऐलान, Q1 मुनाफा बढ़कर ₹7,182 करोड़, 2 साल में 400% दिया रिटर्न
Maharatna PSU Stock: चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट बढ़कर 7,182.06 करोड़ रुपये हो गया. नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है.
Maharatna PSU Stock: सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने पहली तिमाही के नतीजों को ऐलान कर दिया है. चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट बढ़कर 7,182.06 करोड़ रुपये हो गया. नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. मंगलवार (6 अगस्त) को शेयर 4.25 फीसदी गिरकर 476.45 के स्तर पर बंद हुआ.
PFC Q1 Results: 20% बढ़ा मुनाफा
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 20 फीसदी से अधिक बढ़कर 7,182.06 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 5,982.14 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. पीएफसी ने शेयर बाजार को अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना देते हुए कहा कि इस तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 24,736.68 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल की समान तिमाही में यह 21,017.81 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- Defence PSU के लिए बड़ी खबर! ब्राजील को आकाश मिसाइल सिस्टम बेच सकती है कंपनी, ₹10000 करोड़ में हो सकती है डील
PFC Dividend Details: 32.50% डिविडेंड का ऐलान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर 32.50% यानी 3.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी. अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए शेयरधारकों की पात्रता का पता लगाने के लिए 30 अगस्त, 2024 को ‘रिकॉर्ड डेट’ माना जाएगा. डिविडेंड का भुगतान 5 सितंबर, 2024 को या उससे पहले किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Share Buyback: कूलर बनाने वाली कंपनी वापस खरीदेगी शेयर, हर शेयर पर मिलेगा 103% का प्रीमियम, 20% उछला
04:22 PM IST