Maharatna PSU ने किया बड़ा ऐलान, PTC Energy में खरीदेगी 100% हिस्सेदारी, सालभर में 60% दिया रिटर्न
Maharatna PSU Stock: ONGC ने घोषणा की कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी ओएनजीसी ग्रीन ने पीटीसी एनर्जी लिमिटेड (PEL) में 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए पीटीसी इंडिया के साथ शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
Maharatna PSU Stock: महारत्न कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने ग्रीन एनर्जी पर फोकस बढ़ाया है. ONGC ने घोषणा की कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी ओएनजीसी ग्रीन लिमिटेड (ONGC Green Limited) ने पीटीसी एनर्जी लिमिटेड (PEL) में 100% इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए पीटीसी इंडिया के साथ शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी को शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद ये जानकारी दी है. सोमवार को बाजार खुलने पर इस खबर का असर शेयर पर दिख सकता है.
शेयर बाजार को दी जानकारी में महारत्न कंपनी (Maharatna Company) ने कहा कि ONCG ने 2038 तक अपने नेट जीरो टारगेट (स्कोप 1 और 2) को हासिल के लिए रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में अलग-अलग पहल की है. इसके लिए कंपनी ने एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी, ओएनजीसी ग्रीन लिमिटेड (OGL) का गठन किया है. OGL मुख्य रूप से ग्रीन एनर्जी और गैस बिजनेस में लगी हुई है, जैसे सोलर, विंड, हाइब्रिड, हाइडल, टाइडल और जियोथर्मल बायोफ्यूल्स / बायो-गैस बिजनेस, ग्रीन हाइड्रोजन और इसके डेरिवेटिव्स जैसे ग्रीन अमोनिया, ग्रीन मेथनॉल, स्टोरेज, कार्बन कैप्चर उपयोग और स्टोरेज और एलएनजी बिजनेस आदि.
ये भी पढ़ें- वीकेंड में इस कंपनी को मिला ₹516 करोड़ का नया ऑर्डर, सालभर में 70% दिया रिटर्न, बाजार खुलने पर रखें नजर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
OGL ने पीटीसी एनर्जी लिमिटेड (PEL) में 100% इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए पीटीसी इंडिया लिमिटेड के साथ 13 सितंबर 2024 को शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. PEL की कुल ऑपरेशनल विंड उत्पादन क्षमता 288.80 MW है जो आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में स्थित है. यह अपने सभी विंड फार्मों में कुल 157 विंड टरबाइन जनरेटर्स (WTGs) ऑपरेट करता है.
ONGC Share History: 1 साल में 60% रिटर्न
महारत्न कंपनी का स्टॉक शुक्रवार (13 सितंबर) को 0.80 फीसदी गिरकर 291.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 344.60 रुपये है, जो इसने 1 अगस्त 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 179.80 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 3,66,903.84 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- 5-15 दिन में ताबड़तोड़ रिटर्न वाले 5 दमदार Stocks
महारत्न पीएसयू स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 6 फीसदी, 2 हफ्ते में 12 फीसदी और 1 महीने में 13 फीसदी टूटा है. हालांकि, बीते 3 महीने में यह 5 फीसदी, 6 महीने में 14 फीसदी और इस साल अब तक 42 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर में 60 फीसदी और बीते 2 वर्ष में 118 फीसदी का उछाल आ चुका है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:56 PM IST