बाजार बंद होने के बाद Maharatna PSU को मिला ₹10,000 करोड़ का ऑर्डर, 1 साल में 210% रिटर्न, फोकस में रहेगा शेयर
Maharatna PSU Stock: दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) से कंपनी को LoI मिला है. इसके तहत कंपनी 1600 MW का थर्मल पावर स्टेशन लगाएगी.
Maharatna PSU Stock: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (26 जुलाई) को महारत्न पीएसयू भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) को बड़ी खुशखबरी मिली है. बाजार बंद होने के शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे 10,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) से कंपनी को LOI मिला है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इसने एक साल में शेयरधारकों को 210 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. सोमवार को बाजार खुलने पर शेयर में एक्शन दिखेगा.
BHEL Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग में महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) ने कहा, BHEL को 10,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी को दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) से 800 MW के दो थर्मल पावर स्टेशन लगाने के लिए LOI मिला है. ये थर्मल पावल स्टेशन EPC बेसिस पर झारखंड के कोडरमा जिले में लगेंगे. इस ऑर्डर को 52 महीने में पूरा किया जाना है.
ये भी पढ़ें- Power सेक्टर के लिए काम करने वाली कंपनी को मिले दो ऑर्डर, शेयर में लगा अपर सर्किट, सालभर में 90% रिटर्न
BHEL Share History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
महारत्न पीएसयू स्टॉक शुक्रवार को 1.96 फीसदी बढ़कर 317.25 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें तो इस हफ्ते यह 8 फीसदी, 3 महीने में 14 फीसदी और 6 महीने में 44 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. जबकि साल 2024 में अब तक शेयर 60 फीसदी चढ़ चुका है. बीते एक साल में शेयर में 214 फीसदी और 2 वर्ष में 511 फीसदी का उछाल आया है.
06:16 PM IST