महारत्न पावर PSU ने भरा सरकार का खजाना, दिया ₹462 करोड़ का डिविडेंड, 1 साल में दे चुकी है 113% का रिटर्न
PFC Dividend to Government: महारत्न PSU कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार को 462 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश (Final Dividend) दिया है.
PFC Dividend to Government: महारत्न PSU कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार को 462 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश (Final Dividend) दिया है. कंपनी ने बुधवार को बताया कि PFC ने 2023-24 के लिए अंतिम लाभांश के रूप में सरकार को 462 करोड़ रुपये दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने अन्य शेयरधारकों को 363 करोड़ रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया है. कंपनी FY24 में कुल 825 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए, PFC ने 4,455 करोड़ रुपये डिविडेंड का भुगतान किया, जिसमें से अंतिम लाभांश सहित 2,495 करोड़ रुपये सरकार को 55.99 प्रतिशत शेयरधारिता के खिलाफ भुगतान किया गया.
अभी तक का सबसे अधिक डिविडेंड
यह किसी भी वित्तीय वर्ष में PFC द्वारा दिया गया अब तक का सबसे अधिक लाभांश है. 2023-24 के दौरान, PFC ने 14,367 करोड़ रुपये का कर पश्चात अपना अब तक का सबसे अधिक लाभ कमाया.
1 साल में दिया 113 फीसदी का रिटर्न
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अगर स्टॉक की बात करें तो, PFC का शेयर बुधवार को 1.82 फीसदी की ग्रोथ के साथ 491.25 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को करीब 113 फीसदी और 6 महीने में करीब 116 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले 52 वीक में इसका हाई 580 रुपये और लो 223.04 रुपये है.
07:36 PM IST