LIC ने ओपन मार्केट के जरिए HDFC में बढ़ाई हिस्सेदारी, खरीदे 1.2 लाख नए शेयर
LIC Stake in HDFC: मार्केट रेगुलेटर को दी गई जानकारी के मुताबिक, एलआईसी ने एचडीएफसी (HDFC) में अपनी हिस्सेदारी को 5 फीसदी से भी ज्यादा कर दिया है.
LIC Stake in HDFC: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने एचडीएफसी लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. हाल ही में मार्केट रेगुलेटर को दी गई जानकारी के मुताबिक, एलआईसी ने एचडीएफसी (HDFC) में अपनी हिस्सेदारी को 5 फीसदी से भी ज्यादा कर दिया है. LIC ने ओपन मार्केट के जरिए एचडीएफसी में नए शेयर खरीदे हैं, जिसके बाद एलआईसी की हिस्सेदारी बढ़कर 5.3 फीसदी हो गई है.
LIC ने खरीदे इतने नए शेयर
पीटीआई की खबर के मुताबिक, एलआईसी ने 1.2 लाख नए शेयर एचडीएफसी में खरीदे हैं. एलआईसी ने ये काम ओपन मार्केट के जरिए किया है. यानी कि मार्केट में एचडीएफसी के शेयरों का जो भाव चल रहा था, एलआईसी ने उसी भाव पर ये शेयर खरीदे हैं. कंपनी ने फाइलिंग के दौरान इस बात की जानकारी दी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
LIC की हिस्सेदारी बढ़कर हुई 5.3%
एलआईसी ने एक अलग फाइलिंग में इस बात की भी जानकारी दी कि कंपनी की होल्डिंग्स 4.991 फीसदी से बढ़कर 5.003 फीसदी हो गई है. कंपनी ने 0.012 फीसदी की बढ़ोतरी की है और प्रति यूनिट की लागत औसतन 2673.84 करोड़ रुपए रही है.
एलआईसी ने 2 दिसंबर 2022 को एचडीएफसी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई. इसके अलावा एलआईसी ने कुछ अतिरिक्त शेयर भी खरीदे हैं, जिनकी कीमत 57.2 करोड़ रुपए बताई गई है. बता दें कि एलआईसी की ओर से अधिग्रहण से पहले एचडीएफसी के शेयर में 0.35 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी और ये शेयर 2674.95 के लेवल पर था.
08:42 AM IST