250% डिविडेंड दे रही है कपड़ा बनाने वाली ये कंपनी, Q4 मुनाफा उछला, आय में आई गिरावट
KPR Mill Limited Q4 Results and Dividend: के.पी.आर मिल्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसी के साथ कंपनी ने 250 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है.
KPR Mill Limited Q4 Results and Dividend: ऑर्गेनिक इनर वीयर बनाने वाली कंपनी KPR Mills ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसी के साथ कंपनी ने 250 फीसदी डिविडेंड का भी ऐलान किया है. FY24 की चौथी तिमाही में कंपनी के कंसो मुनाफे में बढ़ोत्तरी हुई है. हालांकि, इस दौरान आय के मोर्चे पर गिरावट दर्ज की गई है. शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार वित्त वर्ष 2024 में KPR Mills के गार्मेंट प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 9.54 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है.
KPR Mill Limited Q4 Results and Dividend: 2.50 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का किया ऐलान
रेगुलेटरी फाइलिंग्स में के.पी.आर मिल्स ने बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एक रुपए प्रति शेयर 2.50 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी. हालांकि, इसके रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है. वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 210 करोड़ रुपए से बढ़कर 214 करोड़ रुपए है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का मुनाफा 805.35 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष ये 814.10 करोड़ रुपए था.
KPR Mill Limited Q4 Results: चौथी तिमाही में घटी कंपनी की आय, वित्त वर्ष में बढ़ा कारोबारी मुनाफा
वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में KPR Mills कंसो आय सालाना आधार पर 1950 करोड़ रुपए से घटकर 1697 करोड़ रुपए हो गई है. वहीं, पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का रेवेन्यू 6,126.94 करोड़ रुपए है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी के कारोबारी मुनाफे में भी उछाल दर्ज किया है. मार्च में खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी का कारोबारी मुंनाफा 1303.95 करोड़ रुपए रहा है. इसके अलावा वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 145.94 मिलियन गारमेंट प्रोडक्शन किया है. ये वित्त वर्ष 2023 में 133.23 मिलियन था.
KPR Mill Limited Q4 Results and Dividend: कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 41.36 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुरुवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान के.पी.आर मिल्स का शेयर BSE पर 0.20 फीसदी तक चढ़ा है. वहीं, NSE में शेयर 0.01 फीसदी उछला है. के.पी.आर मिल्स का 52 हफ्ते का हाई 928.15 रुपए और 52 हफ्ते लो 551.50 रुपए है. पिछले छह महीने में के.पी.आर.मिल्स का शेयर 6.71 फीसदी तक चढ़ा है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर ने 41.36 फीसदी का रिटर्न दिया है. के.पी.आर मिल्स का मार्केट कैप 28.96 हजार करोड़ रुपए है.
03:24 PM IST