हलचल वाले बाजार में इन 2 स्टॉक्स में होगी कमाई, जानें एक्सपर्ट का शॉर्ट टर्म टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए KPR Mills और टाटा ग्रुप की कंपनी NELCO को चुना है. जानें हलचल वाले बाजार में इन स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या होगा.
Stocks to BUY Short Term: शेयर बाजार फ्लैट दिख रहा है. सेंसेक्स 66450 और निफ्टी 19800 के स्तर पर पर कारोबार कर रहा है. दो दिनों की तेजी में निफ्टी 300 अंक उछल गया और 19500 से 19800 पर पहुंच गया है. इस स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग का असर देखा जा रहा है. ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव हैं. इजरायल युद्ध का बड़ा असर अभी तक नहीं है. इस बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए KPR Mills और NELCO को चुना है. आइए इनके लिए निवेश की स्ट्रैटिजी जानते हैं.
KPR Mills Share Price Target
एक्सपर्ट ने KPR Mills को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. इस शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही और यह 755 रुपए के स्तर पर है. यह टेक्सटाइल कंपनी है. शॉर्ट टर्म टारगेट 780 रुपए और स्टॉपलॉस 730 रुपए का है. एक महीने के आधार पर इस स्टॉक ने डेढ़ फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 12, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में KPR Mills और NELCO को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/3d50S82Uii
टेक्सटाइल स्टॉक्स को मिलेगा FTA का फायदा
टेक्सटाइल स्टॉक्स चर्चा में हैं क्योंकि फ्री ट्रेड अग्रीमेंट का फायदा इन कंपनियों को मिलेगा. कंपनी टेक्सटाइल के अलावा शुगर, इथेनॉल, पावर, कैप्टिव माइन्स वर्टिकल में भी काम करती है. फंडामेंटल्स मजबूत हैं. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 20 फीसदी, रिटर्न ऑन इक्विटी 22 फीसदी के करीब है. रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 27 फीसदी है. FII, DII की बड़ी हिस्सेदारी है. कंपनी पर कर्ज काफी कम है.
NELCO Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद NELCO है. यह शेयर 1.3 फीसदी की तेजी के साथ 795 रुपए के स्तर पर है. यह टाटा ग्रुप की कंपनी है. टाटा पावर के पास 50 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी बैंकों को सैटेलाइट आधारित कम्युनिकेशन सॉल्यूशन सर्विस प्रोवाइड करती है. यह ऑयल, एनर्जी, गैस और डिफेंस सेक्टर के लिए भी काम करती है. मेक इन इंडिया का फायदा कंपनी को मिलेगा. इन फ्लाइट कम्युनिकेशन सर्विस का फायदा आने वाले दिनों में मिल सकता है. 830 रुपए का टारगेट और 775 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. एक महीने में इस स्टॉक ने कोई रिटर्न नहीं दिया. तीन महीने में करीब 6 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:50 PM IST