मार्केट एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए चुने 3 बेहतरीन Midcap Stocks, जानिए स्टॉपलॉस और टारगेट
Midcap Stocks: शेयर बाजार में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है. तेजी वाले बाजार में मोटा मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं, तो मार्केट एक्सपर्ट 3 बेहतरीन शेयर चुने हैं. जो शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म में मोटी कमाई करा सकते हैं.
Midcap Stocks: शेयर बाजार में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है. तेजी वाले बाजार में मोटा मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं, तो मार्केट एक्सपर्ट 3 बेहतरीन शेयर चुने हैं. जो शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म में मोटी कमाई करा सकते हैं. विश्वेश चौहान ने मिडकैप सेक्टर से 3 शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. इसके लिए टारगेट, स्टॉपलॉस और अवधि के साथ ट्रिगर्स भी बताए हैं.
लॉन्ग टर्म के लिए क्वालिटी स्टॉक्स
मार्केट एक्सपर्ट विश्वेश चौहान ने लॉन्ग टर्म के लिए KPR Mill के शेयर को चुना है. उन्होंने कहा कि 19000 करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाले स्टॉक केवल 24 के PE पर मिल रहा है. शेयर एक ब्रॉड रेंज में ट्रेड कर रहा है, जोकि 620 और 580 रुपए का है. उन्होंने कहा कि पिछले 2 हफ्तों में जिस तरह का ट्रैक्शन देखने को मिला है उससे लगता है कि शेयर तेजी को तैयार है.
KPR Mill पर विश्वेश चौहान ने कहा कि शेयर का फंडामेंटल काफी दमदार है. FII होल्डिंग भी अच्छी है. उन्होंने कहा शेयर में कंसोलिडेशन को देखते हुए लगता है कि स्टॉक वापस से ऑलटाइम हाई बना सकता है. इसलिए शेयर पर 490 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी करनी चाहिए, जोकि 580 के पास ट्रेड कर रहा है. इसके लिए टारगेट 800 रुपए का रहेगा.
पोजीशनल पिक से होगी कमाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विश्वेश चौहान ने पोजीशनल पिक के तौर पर Suprajit Engineering पर खरीदारी की राय दी है. ऑटो सेक्टर की इस कंपनी का मार्केट शेयर 65 फीसदी का है. मैकेनिकल केबल, डोमेस्टिक टू-व्हीलर और पैसेंजर्स व्हीकल्स के लिए बनाती है. शेयर 35 के PE पर मिल रहा है. कंपनी की सेल्स ग्रोथ पिछले 3 साल में 38 फीसदी के आसपास है.
उन्होंने कहा कि मजबूत फंडामेंटल और अच्छे टेक्निकल सेटअप को देखते हुए Suprajit Engineering पर खरीदारी की राय है. शेयर पर 380 और 560 रुपए तक के टारगेट देखने को मिल सकते हैं. शेयर 404 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. टारगेट के लिए 3-6 महीने की अवधि है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 23, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए चेस एल्फा इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के विश्वेश चौहान से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Route Mobile
Positional Term- Suprajit Engineering Ltd
Long Term- KPR Mill@AnilSinghvi_ @Vishvesh03 #StockToBuy pic.twitter.com/j8JEqRCUjO
शॉर्ट के लिए जबरदस्त पिक
शॉर्ट टर्म पिक के लिए Route Mobile का शेयर पसंद है. उन्होंने कहा कि डेट फ्री कंपनी है. मैसेजिंग प्रोवाइडिंग और OTT प्लैटफॉर्म के लिए टेक सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी है. पिछले 3 साल का सेल्स ग्रोथ 55 फीसदी है. शेयर पर खरीदारी की राय है. इसके लिए 1350 रुपए का स्टॉपलॉस है. जबकि शॉर्ट टर्म के लिए स्टॉक पर 1800 रुपए का अपसाइड टारगेट है. शेयर फिलहाल 1490 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:56 PM IST