6 महीने में 111% रिटर्न देने वाले इस Power Stock के लिए गुड न्यूज, कंपनी को मिला एक और ऑर्डर
पावर सेक्टर के स्टॉक्स में जबरदस्त एक्शन हैं. सोलर पावर जेनरेटर KPI Green Energy को एक और ऑर्डर मिला है. दनादन मिल रहे ऑर्डर के कारण इस शेयर में शानदार तेजी है और केवल 6 महीने में निवेशकों को 111% का तगड़ा रिटर्न दिया है.
पावर सेक्टर के स्टॉक्स इस समय जबरदस्त एक्शन में हैं. खासकर जो कंपनियां रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के लिए काम कर रही हैं, उनके पास ऑर्डर की भरमार है. रेवेन्यू आउटलुक दमदार होने के कारण स्टॉक्स में तेजी है. सोलर और हायब्रिड पावर जेनरेशन कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे एक और ऑर्डर मिला है. इस समय यह शेयर 1130 रुपए (KPI Green Energy Share Price) के स्तर पर है. बीते छह महीने में इसने 111% का दमदार रिटर्न दिया है.
ऑर्डर बुक 149+ MW का हो गया
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) को 1.75 MW के सोलर पावर प्लांट को लेकर फ्रेश ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कंपनी की सब्सिडियरी केपीआईजी एनर्जिया प्राइवेट लिमिटेड ( KPIG Energia Private Limited) को मिला है. यह ऑर्डर कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर सेगमेंट से संबंधित है. इस ऑर्डर के साथ ही कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 149+ MW का हो गया है. कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर के तौर पर कोई कंपनी एनर्जी के लिए इंडिपेंडेंट हो जाती है. डिस्कॉम के मुकाबले उसकी इलेक्ट्रिसिटी बिल कम हो जाती है.
एक के बाद एक मिल रहे ऑर्डर
कंपनी को यह ऑर्डर Citizen Umbrella मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड से मिला है. इस ऑर्डर को FY24-25 में पूरा किया जाना है. दिसंबर महीने में इससे पहले 2 तारीख को कंपनी को 4.40 MW सोलर पावर प्लांट का ऑर्डर मिला था. उससे पहले नवंबर महीने में 24 तारीख को 4.66 MW, 10 तारीख को 1.60 MW, 7 तारीख को 2.70 MW, 3 तारीख को 5.70 MW, 2 नवंबर को 2.10 MW और 1 नवंबर को 6.50 MW का ऑर्डर मिला था.
KPI Green Energy Share Price History
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
कंपनी ने 2025 तक 1000 + MW के सोलर पावर प्लांट का एंबिशियस टारगेट रखा है. यह शेयर 1130 रुपए (KPI Green Energy Share0 के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 1263 रुपए है. एक महीने में इस शेयर में 30 फीसदी, तीन महीने में 32 फीसदी, छह महीने में 111 फीसदी, इस साल अब तक 160 फीसदी और एक साल में 147 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:49 PM IST