रेलवे से ऑर्डर मिलते ही रॉकेट हुआ ये शेयर, लगा 5% का अपर सर्किट, 1 साल में 121% रिटर्न
Multibagger Stock: कंपनी को दक्षिण-मध्य रेलवे से JV के लिए 109.465 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. एक साल में स्टॉक का रिटर्न 121% रहा.
Kernex Share Price: ट्रांसपोर्ट संबंधित सर्विस प्रोवाइडर Kernex Microsystems (India) Ltd के शेयर में मंगलवार (2 जनवरी 2024) को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. शेयर में अपर सर्किट रेलवे से बड़ा ऑर्डर मिलने की खबर से आई. Kernex Microsystems ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसे दक्षिण-मध्य रेलवे से JV के लिए 109.465 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कारोबार के अंत में शेयर बीएसई (BSE) पर शेयर 4.72% बढ़कर 607.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. एक साल में स्टॉक का रिटर्न 121% रहा.
रेलवे से मिला बड़ा ऑर्डर
BSE के मुताबिक, Kernex Microsystems को दक्षिण-मध्य रेलवे ने वेमुलापाडु - मुद्दनुरु खंड में स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग प्रणाली के प्रावधान के लिए व्यापक सिग्नलिंग और टेलीकॉम्युनिकेशन के लिए ज्वाइंट वेंचर (JV) कंपनी वीआरआरसी-कर्नेक्स-सीई-आरवीआर जेवी को 109.465 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है. कंपनी को यह कॉन्ट्रैक्ट 600 दिनों में पूरा करना है.
ये भी पढ़ें- Power Stock: ₹100 से सस्ते शेयर ने सालभर में दिया 168% रिटर्न, ब्रोकरेज बुलिश, आगे मिले सकता है तगड़ा रिटर्न
Kernex Microsystems Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Kernex Microsystems के शेयर ने निवेशकों ताबड़तोड़ कमाई कराई है. 1 महीने में शेयर 11.24 फीसदी, 6 महीने में 75 फीसदी और 1 साल में 121 फीसदी चढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 939.01 करोड़ रुपये है. सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी को 4.54 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.
कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स (Kernex Microsystems) सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और रेलमार्गों के लिए सुरक्षा प्रणालियों और टक्कर-रोधी उपकरणों के उत्पादन जैसी सर्विसेज प्रदान करता है. कंपनी ने 1999 में रेलवे सुरक्षा प्रणाली बनाना शुरू किया.
ये भी पढ़ें- Farming Technique: नए साल में किसान जान लें खेती की ये तकनीक, बढ़ जाएगी कमाई, जानिए कैसे मिलेगा इसका फायदा
06:04 PM IST