रिकॉर्ड हाई बाजार में इस कंपनी को मिला ₹2333 करोड़ का नया ठेका, शेयर 3% से ज्यादा उछला, सालभर में दिया 125% रिटर्न
Kalpataru Projects Share: Kalpataru Projects International को 2,333 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं. एक साल में इसने शेयरधारकों को 125 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Kalpataru Projects Share: रिकॉर्ड हाई बाजार में मंगलवार (25 जून) को सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को गुड न्यूज मिली है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Kalpataru Projects International को 2,333 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं. ठेके मिलने की खबर से स्टॉक में तेजी दर्ज की गई है. BSE पर स्टॉक 3.42 फीसदी बढ़कर 1213.30 के स्तर पर पहुंच गया. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक साल में इसने शेयरधारकों को 125 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Kalpataru Projects International Order Details
कंपनी के अनुसार, उसके नए ठेकों में भारत और विदेशी बाजारों में पारेषण व वितरण (T&D) कारोबार, धातु उद्योग में एक औद्योगिक संयंत्र के लिए इंजीनियरिंग खरीद निर्माण (EPC) औरथ भारत में एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग का ठेका शामिल है.
ये भी पढ़ें- ऑर्डर मिलते ही तेज रफ्तार से भागा ये Stock, 10% तक चढ़ा, 2 साल में 1320% दिया रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) तथा इसके संयुक्त उद्यमों (जेवी) और अंतरराष्ट्रीय अनुषंगी कंपनियों को 2,333 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले हैं. केपीआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनीष मोहनोत ने कहा, टीएंडडी कारोबार में ठेकों ने हमारी ऑर्डर बुक को बढ़ाया है, जिससे भविष्य में टीएंडडी कारोबार के लिए वृद्धि की संभावना में सुधार हुआ है.
Kalpataru Projects Share History
सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी की स्टॉक परफॉर्मेंस देखें तो 3 महीने में शेयर 10 फीसदी, 6 महीने में 86 फीसदी बढ़ा है. साल 2024 में शेयर में 64 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, बीते एक साल में शेयर ने 125 फीसदी और बीते 2 साल में 222 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां निवेश संबंधी सलाह नहीं दी गई है. शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:33 PM IST