₹1340 पर जाएगा यह Construction Stock, 2 साल में दिया 250% रिटर्न; जानें अगला टारगेट
Construction Stock to BUY: कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी Kalpataru Projects में अगले 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी गई है. 30 से अधिक देशों में इसके प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं. 2 साल में इसने 250% रिटर्न दिया है.
Construction Stocks to BUY: कल्पतरू प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स करती है. यह कंपनी 30 से अधिक देशों में प्रोजेक्ट्स चला रही है. यह पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन, बिल्डिंग, वाटर सप्लाई, रेलवे, ऑयल एंड गैस, अर्बन मोबिलिटी , हाईवे, एयरपोर्ट्स सेगमेंट में काम करती है. ब्रोकरेज ने अगले 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. यह शेयर अभी 1245 रुपए (Kalpataru Projects Share Price) के स्तर पर है.
Kalpataru Projects Share Price Target
ICICI डायरेक्ट ने Kalpataru Projects में अगले 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. 1170-1200 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 1340 रुपए का टारगेट और 1095 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. अभी यह शेयर 1245 रुपए पर है. दो दिनों की लगातार तेजी में यह शेयर 1170 रुपए से 1245 रुपए पर पहुंच गया है. ऐसे में किसी तरह की गिरावट पर फ्रेश पोजिशन लिया जा सकता है.
स्ट्रक्चरल अपट्रेंड का मिल रहा फायदा
ब्रोकरेज ने टेक्निकल रिपोर्ट में कहा कि कैपिटल गुड्स इंडेक्स में एक दशक के बाद स्ट्रक्चरल अपट्रेंड देखा जा रहा है. Kalpataru Projects में मल्टी ईयर ब्रेकआउट के बाद तेजी का मोमेंटम बना हुआ है. RSI इंडिकेटर्स तेजी का सपोर्ट कर रहा है. मई के महीने में इस स्टॉक ने 1342 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. माना जा रहा है कि यह फिर से उसी रेंज में जाएगा.
Kalpataru Projects Share Price History
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो Kalpataru Projects ने पिछले एक हफ्ते में करीब 5 फीसदी, दो हफ्ते में करीब 8 फीसदी, एक महीने में करीब 2 फीसदी, तीन महीने में 12 फीसदी, छह महीने में 75 फीसदी, इस साल अब तक 73 फीसदी, एक साल में 125 फीसदी और दो साल में 250 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:50 PM IST