Debt Free हुई स्टील ट्यूब बनाने वाली ये कंपनी, 1 साल में स्टॉक ने दिया 66% रिटर्न
Debt Free Company: 2 मार्च को स्टॉक (JTL Industries Share Price) 261.55 के स्तर पर बंद हुआ.
Debt Free Company: स्टील ट्यूब मैन्युफैक्चरिंग कंपनी जेटीएल इंडस्ट्रीज (JTL Industries) ने बड़ी जानकारी दी है. स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, जेटीएल इंडस्ट्रीज नेट डेट फ्री (Net Debt Free) हो गई है. कंपनी ने 36 करोड़ रुपए का लोन चुका दिया है और अब नेट डेट फ्री कंपनी बन गई है. साथ ही कंपनी ने डीएफटी लाइन की समय पर डिलीवरी की दिशा में कदमों की घोषणा की. 2 मार्च को स्टॉक (JTL Industries Share Price) 261.55 के स्तर पर बंद हुआ.
JTL Industries Net Debt Free
जेटीएल इंडस्ट्रीज (JTL Industries) ने रविवार (3 मार्च) को शेयर बाजार को जानकारी दी कि कंपनी ने 36 करोड रुपए का लोन चुका दिया है और अब नेट डेट फ्री हो गई है. जेटीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक फास्ट ग्रोइंग डायनेमिक स्टील ट्यूब निर्माण कंपनी है जो ERW Black Pipes, प्री-गैल्वनाइज्ड और गैल्वेनाइज्ड स्टील पाइप्स, लार्ज डायमीटर वाले स्टील ट्यूब और पाइप और हॉलो सेक्शन के उत्पादन में माहिर है.
ये भी पढ़ें- ₹510 तक जाएगा ये इंफ्रा स्टॉक, ब्रोकरेज ने मजबूत ऑर्डर बुक के कारण दी BUY की सलाह
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
JTL Industries Q4FY24 के बंद होने से पहले आगामी हफ्तों में DFT मशीनों की डिस्पैच और समय पर डिलीवरी शुरू करने और Q1FY25 तक इसे चालू करने के साथ अपनी पहले घोषित कैपेक्स योजना के साथ ट्रैक पर है. डीएफटी प्लांट के कमिश्निंग के साथ ही जेटीएल इंडस्ट्रीज की प्लांट कैपेसिटी यूटिलाइजेशन बढ़ जाएगी. जेटीएल अधिक डायमीटर के पाइप बना सकेगी और इसके पोर्टफोलियो में 300 से अधिक एसकेयू शामिल हो जाएंगे. इसके बाद जेटीएल इंडस्ट्रीज कंपनी का EBITDA और रेवेन्यू तेजी से बढ़ने की उम्मीद है.
JTL Industries Share Price History
JTL Industries का 52 वीक हाई 276.60 और लो 142.75 है. कंपनी का मार्केट कैप 4,475.48 करोड़ रुपये है. 3 महीने में स्टॉक 21 फीसदी, 6 महीने में 25 फीसदी और 1 साल में 66 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- Patel Engineering को तेलंगाना सरकार से मिला ₹267.93 का ऑर्डर, 1 साल में 370% उछला स्टॉक
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:33 PM IST