Power कंपनी ने दी बड़ी जानकारी, मिला 250 MW का विंड पावर प्रोजेक्ट, 1 साल में 95% रिटर्न, फोकस में रहेगा शेयर
JSW Energy Share: बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को दी सूचना में Power कंपनी ने कहा कि उसकी सब्सिडियरी को 250 MW विंड पावर प्रोजेक्ट के लिए LoA मिला है.
JSW Energy Order: पावर जेनरेशन कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) ने बड़ी जानकारी है. बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को दी सूचना में Power कंपनी ने कहा कि उसकी सब्सिडियरी को 250 MW विंड पावर प्रोजेक्ट के लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है. कंपनी को LoA अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड से मिला है. शुक्रवार (23 अगस्त) को शेयर (Power Stocks) 1.43 फीसदी गिरकर 703.50 के स्तर पर बंद हुआ.
JSW Energy Order: 250 MW विंड पावर प्रोजेक्ट
एक्सचेंज फाइलिंग में पावर कंपनीने कहा कि JSW Energy की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड (JSW Neo Energy) को टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के तहत अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड से 250 मेगावाट ग्रिड से जुड़ी विंड पावर प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए LoA मिला है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद मिला बड़ा ऑर्डर, सोमवार को इस Construction Stock पर रखें नजर, 2 साल में 110% रिटर्न
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
JSW Energy के मुताबिक, इस ऑर्डर के बाद कंपनी की कुल लॉक-इन उत्पादन क्षमता बढ़कर 17.0 GW हो गई है. इसमें 4.7 GW की कुल लॉक-इन विंड कैपेसिटी शामिल है, जबकि वर्तमान स्थापित विंड कैपेसिटी 2.0 GW है. कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 तक उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता 10 GW हो जाएगी, जो इस समय 7.5 GW है. यह प्रोजेक्ट कंपनी की एनर्जी सॉल्यूशन ऑफरिंग को बढ़ाती है और एनर्जी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज कंपनी बनने की दिशा में इसके ट्रांजिशन में सहायता करती है.
जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) की कुल निर्धारित उत्पादन क्षमता 17.0 GW है, जिसमें 7.5 GW ऑपरेशन, विंड, थर्मल और हाइड्रो में 2.3 GW निर्माणाधीन क्षमता और 7.1 GW की रिन्युएबल एनर्जी पाइपलाइन (2.3 GW के लिए PPAs हस्ताक्षरित) शामिल है. कंपनी के पास बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम और हाइड्रो पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट के माध्यम से 4.2 GWh की लॉक-इन एनर्जी स्टोरेज कैपेसिटी भी है. कंपनी का लक्ष्य 2030 से पहले 20 गीगावाट उत्पादन क्षमता और 40 GW एनर्जी स्टोरेज कैपेसिटी तक पहुंचना है. जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 2050 तक कार्बन न्यूट्रलिटी हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें- एक्सपर्ट का ये मिडकैप Auto Stock देगा तगड़ा रिटर्न! छुएगा ₹714 का लेवल
JSW Energy Share History
पावर स्टॉक (Power Stock) का 52 वीक हाई 752.40 है, जो इसने 1 जुलाई 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 340.15 है. कंपनी का मार्केट कैप 1,22,955.51 करोड़ रुपये है. स्टॉक का रिटर्न देखें तो इस हफ्ते यह 6 फीसदी, 3 महीने में 14 फीसदी और 6 महीने में 39 फीसदी चढ़ा है. इस साल शेयर में 71 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न 96 फीसदी, 2 साल में 120 फीसदी और 3 साल में 213 फीसदी रहा है.
ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Railway PSU Stock में तूफानी तेजी, यूपी सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में 200% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:09 PM IST