बाजार बंद होने के बाद Tata Chemicals पर आई बड़ी खबर, लगा 104 करोड़ रुपये के जुर्माने का झटका, पढ़ें पूरी खबर
कंपनी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को एक नोटिस भेजकर बताया है कि उसपर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से नेशनल फेसलेस असेसमेंट सेंटर की ओर से 103,63,48,806 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Chemicals Limited को लेकर बड़ी खबर आई है. कंपनी को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भारी भरकम जुर्माने का नोटिस भेजा है. कंपनी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को एक नोटिस भेजकर बताया है कि उसपर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से नेशनल फेसलेस असेसमेंट सेंटर की ओर से 103,63,48,806 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. ये जुर्माना इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 270A के तहत लगाया गया है. इसमें सेक्शन 36(1)(ii) के तहत इंटरेस्ट को रोके जाने की बात कही गई है.
कंपनी ने कहा है कि वो मामले को परखकर और कानून को लेकर सलाह के आधार पर नेशनल फेसलेस अपील सेंटर के पास इस ऑर्डर के खिलाफ अपील करेगा. कंपनी को अथॉरिटी से अपने पक्ष में आदेश आने की उम्मीद है.
शेयरों में आई थी तेज गिरावट
यूं तो टाटा केमिकल्स के शेयरों में गुरुवार के ट्रेड में हरे निशान में कारोबार होता दिखा, लेकिन बुधवार को शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई थी. बुधवार को बाजार बंद होते-होते इसमें 8 पर्सेंट तक की गिरावट दिखी थी और शेयर 1,032 रुपये पर बंद हुआ था. आज गुरुवार को ये शेयर 1,036 पर बंद हुआ है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
पिछले हफ्ते Tata Sons की Listing की खबर आने के बाद से टाटा केमिकल्स के शेयरों में अच्छी-खासी तेजी दिख रही थी. हालांकि, इसके बाद शेयरों में करेक्शन दिखा है. टाटा केमिकल्स को अभी F&O बैन में डाला गया है.
06:36 PM IST