3-4 हफ्तों में झमाझम रिटर्न के लिए खरीदें ये 3 Stocks, मार्केट खुलने पर रखें नजर; 17% तक फायदा
Stocks to BUY: बाजार पर अभी दबाव की स्थिति जारी है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से 3 स्टॉक्स को आपके लिए चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Short term Stocks to BUY Today.
Short term Stocks to BUY Today.
Stocks to BUY: निफ्टी पिछले हफ्ते 25015 अंकों पर बंद हुआ. यह मेक एंड ब्रेक लेवल है. विकली चार्ट पर इंडेक्स में बिकवाली के संकेत मिल रहे हैं. तेजी के सिए 25200 के ऊपर सस्टेन करना जरूरी है. गिरावट की स्थिति में 24800 का लेवल इंपोर्टेंट है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से 3 स्टॉक्स को पोजिशनल इन्वेस्टर्स के लिए चुना है. इन स्टॉक्स में 15-17% तक रिटर्न मिल सकता है.
VIP Industries Share Price Target
VIP Industries का शेयर 564 रुपए पर है. 555-545 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. गिरावट आने पर 513 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है. 624 रुपए का पहला और 645 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. 510 रुपए के इंपोर्टेंट रेसिसटेंस को इस स्टॉक ने हाल ही में ब्रेक किया है जिसके बाद तेजी की संभावना है. पिछले एक महीने मे 15% का रिटर्न इस स्टॉक ने दिया है.
Tata Chemicals Share Price Target
Tata Chemicals का शेयर 1135 रुपए पर है. 1120-1098 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. गिरावट आने पर 1072 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 1185 रुपए और दूसरा 1213 रुपए का बनता है. 52 वीक्स हाई 1350 रुपए का है जो इसने 7 मार्च को बनाया था. स्टॉक ने पिछले हफ्ते 1100 रुपए के टेक्निकल प्राइस चार्ट को ब्रेक किया है. मोमेंटम इंडिकेटर्स तेजी की तरफ इशारा कर रहे हैं. वॉल्यूम भी इसे सपोर्ट कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 6 फीसदी और दो हफ्ते में 10 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Dredging Corporation Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Dredging Corporation का शेयर 1031 रुपए पर है. 1010-990 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 960 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 1085 रुपए और दूसरा टारगेट 1125 रुपए का है. 8 जुलाई को स्टॉक ने 1455 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 8 फीसदी, दो हफ्ते में 16 फीसदी और एक महीने में 12 फीसदी की तेजी आई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:05 AM IST