आपके पास है ये PSU Stock, कंपनी ने बताया बिजनेस प्लान, 1 साल में दिया 347% का बंपर रिटर्न
PSU Stock: प्राइवेट हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर में प्रवेश करने से पहले संबंधित अधिकारियों के साथ जरूरी परामर्श किया जाएगा.
HUDCO Share price: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) अगले वित्त वर्ष से प्राइवेट सेक्टर की रियल एस्टेट कंपनियों के फंडिंग पर विचार किया जाएगा. हुडको के चेयरमैन संजय कुलश्रेष्ठ ने कहा कि कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर अभी भी कोविड महामारी के चलते पैदा हुए संकट का सामना कर रहा है. इस समय हुडको (HUDCO) रियल एस्टेट और हाउसिंग सेक्टर के लिए निजी क्षेत्र के कॉरपोरेट का फंडिंग नहीं करती है. इसकी गतिविधियां काफी हद तक सरकार और सरकारी स्वामित्व वाली परियोजनाओं तक सीमित हैं.
रियल एस्टेट नियामक संस्था नारेडको के 16वें राष्ट्रीय सम्मेलन में कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर सहित आवास और रियल एस्टेट क्षेत्र को बजट में विशेष प्राथमिकताएं दी गई हैं. उन्होंने संकेत दिया कि प्राइवेट हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर में प्रवेश करने से पहले संबंधित अधिकारियों के साथ जरूरी परामर्श किया जाएगा. नारेडको का दो दिवसीय सम्मेलन शनिवार को समाप्त हुआ.
ये भी पढ़ें- Budget के बाद इंफ्रा कंपनी को Railway से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 44% रिटर्न, सोमवार को शेयर पर रखें नजर
10% की दर से बढ़ रहा रियल एस्टेट सेक्टर
TRENDING NOW
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (RERA) के चेयरमैन श्रीकांत बल्दी ने कहा कि राज्य में आवास परियोजनाओं के लिए स्वीकृत निर्माण रूपरेखा का नवीनीकरण अनिवार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर लगभग 10% की दर से बढ़ रहा है और ऐसे में हिमाचल प्रदेश-रेरा ने राज्य सरकार से संपर्क कर एक बार स्वीकृत रूपरेखा को वैध बनाए रखने की मंजूरी हासिल की.
HUDCO Share Price History
रिटर्न की बात करें तो हुडको (HUDCO) का स्टॉक 1 हफ्ते में 27 फीसदी, 1 महीने में 64 फीसदी और 3 महीने में 175 फीसदी उछला है. वहीं एक साल में स्टॉक ने शेयरधारकों को 347 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. 2 फरवरी को स्टॉक का स्तर 208 रहा. कंपनी का मार्केट कैप 41,639.52 करोडड रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई 226.95 और लो 219.05 है.
ये भी पढ़ें- ₹180 का लेवल टच करेगा ये Bank Stock, Q3 नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने कहा- तुरंत खरीद लें
08:52 PM IST