HAL ने 3 साल में 1 लाख को 5.25 लाख किया, अब सरकार बेच रही 3.5% हिस्सेदारी; हर शेयर पर ₹175 का डिस्काउंट
डिफेंस दिग्गज Hindustan Aeronautics ने ऑफर फॉर सेल लाने का फैसला किया है. सरकार अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी, जिसके लिए फ्लोर प्राइस 175 रुपए कम है. इस नवरत्न कंपनी ने 3 साल में 1 लाख के निवेश को 5.25 लाख रुपए बना दिया.
फाइल फोटो PTI.
फाइल फोटो PTI.
HAL OFS Updates: नवरत्न कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में सरकार ने अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, HAL में सरकार OFS यानी ऑफर फॉर सेल लेकर आ रही है. इसके तहत, वह अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. डिफेंस सेक्टर की यह दिग्गज कंपनी अपने आप में मल्टीबैगर है. महज तीन साल में इस कंपनी ने 525 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. अगर तीन साल पहले इस स्टॉक में किसी निवेशक ने 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यु 5.25 लाख रुपए होती.
HAL OFS Details
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के OFS डीटेल की बात करें तो BSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सरकार इसमें 1.75 फीसदी हिस्सेदारी यानी 5851782 शेयर बेचेगी. ओवर सब्सक्रिप्शन होने पर 1.75 फीसदी हिस्सेदारी एडिशनल बेची जाएगी. इस तरह कुल 3.50 फीसदी हिस्सेदारी बेची जानी है. डिफेंस दिग्गज में सरकार की हिस्सेदारी 75.15 फीसदी है. HAL OFS के लिए फ्लोर प्राइस 2450 रुपए तय किया गया है. 22 मार्च को यह शेयर 2625 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. उसके मुकाबले फ्लोर प्राइस 175 रुपए कम है. 22 मार्च के भाव के मुकाबले यह 6.6 फीसदी डिस्काउंट पर है. 23-24 मार्च को निवेशकों के पास इसमें खरीदारी का मौका होगा. नॉन रीटेल निवेशक 23 मार्च से ही खरीद सकते हैं, जबकि रीटेल निवेशकों के लिए यह 24 मार्च को खुलेगा.
तीन साल में 500 का शेयर 2625 रुपए पर पहुंचा
HAL का शेयर 22 मार्च 2023 को 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 2625 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. NSE डेटा के मुताबिक, 23 मार्च 2020 को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर 500 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. 22 मार्च 2023 को इसका भाव उसके मुकाबले 5.25 गुना ज्यादा है.
#HAL: सरकार कंपनी में 3.5% तक हिस्सा बेचेगी
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 22, 2023
🔸सरकार OFS के जरिए हिस्सा बेचेगी
🔸OFS के लिए फ्लोर प्राइस ₹2450/Sh तय
🔸23-24 मार्च को OFS के जरिए हिस्सा बेचेगी#ZeeBusiness Live 📺https://t.co/Ht0mkuMUb2 pic.twitter.com/BXUOYwrkqo
HAL स्टॉक का प्रदर्शन
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
HAL के लिए 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 2914 रुपए और न्यूनतम स्तर 1381 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 87770 करोड़ रुपए है. इस शेयर में एक हफ्ते में 5.70 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने में 2.55 फीसदी, तीन महीने में 3.97 फीसदी और इस साल अब तक केवल 3.70 फीसदी का उछाल आया है.
3240 रुपए तक जा सकता है HAL का शेयर
ब्रोकरेज भी इस स्टॉक को लेकर काफी बुलिश हैं. मार्गन स्टैनली ने इस स्टॉक में ओवरवेट की रेटिंग दी है, और टारगेट प्राइस 3216 रुपए का रखा है. ICICI Direct ने खरीदारी की सलाह दी है और 3240 रुपए का टारगेट दिया है. एक्सिस सिक्यॉरिटीज ने 3085 रुपए का टारगेट दिया है और BUY की सलाह दी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:58 PM IST