तेजी के बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए 4 Stocks, सोमवार को कमाई के लिए करें फोकस
इस हफ्ते Nifty ने 25850 का नया लाइफ हाई बनाया. बहुत जल्द यह 26000 का स्तर भी दिखा सकता है. तेजी के बाजार में एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए 4 स्टॉक्स को चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट डीटेल क्या हैं.
Short tern stocks to BUY
Short tern stocks to BUY
शेयर बाजार में तेजी का ट्रेंड जारी है. निफ्टी ने इस हफ्ते 25850 का नया लाइफ हाई बनाया. जानकारों का मानना है कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी 26000 को पार करेगा. मोमेंटम और टेक्निकल स्ट्रक्चर इसकी तरफ इशारा कर रहा है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिहाज से कुछ स्टॉक्स को आपके लिए चुना है. बाजार खुलने पर इन स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं.
Valor Estates Share Price Target
कैश मार्केट में रियल एस्टेट कंपनी Valor Estate को चुना है. यह शेयर 195 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 180 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 210 रुपए का टारगेट दिया गया है. 52 वीक्स हाई 285 रुपए का है. एक हफ्ते में शेयर 1.5 फीसदी और दो हफ्ते में 4.5 फीसदी की मजबूती आई है.
⚡️सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Valor Estate और Updater Services और F&O में HAL और GMR Airports को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?#StockMarket #ValorEstate #UpdaterServices #HAL #GMRAirports @vikassethi_SF 636 pic.twitter.com/XMLBN9yrJv
Updater Services Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद का नाम है Updater Services. यह शेयर 383 रुपए के स्तर पर है. 365 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 410 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया गया है. यह कंपनी इंटीग्रेटेड हाउसिंग फेसिलिटी जैसे क्लिनिंग, हाउस किपिंग जैसी सर्विसेज देती है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. जीरो डेट है और रिटर्न रेशियो हेल्दी है. इस हफ्ते शेयर में 2.4 फीसदी की गिरावट आई है. दो हफ्ते का रिटर्न 3.6 फीसदी है.
HAL Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फ्यूचर एंड ऑप्शन कैटिगरी में एक्सपर्ट ने Hindustan Aeronautics Future को चुना है. यह 4348 रुपए पर बंद हुआ. 4450 का शॉर्ट टर्म टारगेट और 4260 का स्टॉपलॉस रखना है. प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं. यहां से कुछ गुड न्यूज डिफेंस सेक्टर को मिल सकता है. F&O सेगमेंट से एक्सपर्ट ने GMR Airports को चुना है. यह इस हफ्ते 94.6 रुपए पर बंद हुआ. 98 रुपए का टारगेट रहेगा और 92 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:01 AM IST