HDFC Life का प्रॉफिट 15% उछाल के साथ 378 करोड़ रुपए रहा, जानिए Q2 रिजल्ट की पूरी डीटेल
HDFC Life Q2 Results: एचडीएफसी लाइफ ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. प्रॉफिट 15 फीसदी उछाल के साथ 378 करोड़ रुपए रहा. जानिए ओवरऑल प्रदर्शन कैसा रहा.
HDFC Life Q2 Results: एचडीएफसी लाइफ ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 14.9 फीसदी उछाल के साथ 378 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस प्रीमियम इनकम12.5 फीसदी उछाल के साथ 14941 करोड़ रुपए रही. बेनिफिट्स पेड में 20.4 फीसदी की गिरावट आई और यह 9357 करोड़ रुपए रही. रिजल्ट के बाद शेयर में पौने एक फीसदी की तेजी है और यह 630 रुपए के स्तर पर है.
नेट प्रीमियम इनकम में भी अच्छा उछाल
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q2 में नेट प्रीमियम इनकम 14755.96 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले समान तिमाही में 13110.91 करोड़ रुपए थी. नेट कमीशन 1186.87 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 331 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 377 करोड़ रुपए रहा.
पहली छमाही का ओवरऑल प्रदर्शन
इन्वेस्टर्स प्रजेंटेशन डेटा के मुताबिक, पहली छमाही में सम अश्योर्ड में 45 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. रीटेल प्रोटेक्शन APE में 46 फीसदी का ग्रोथ रहा. 3 करोड़ लाइफ को पहली छमाही में कवर किया गया. नंबर ऑफ पॉलिसी में 10 फीसदी की तेजी रही. एन्युनिटी APE में 17 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. VNB मार्जिन पहली छमाही में 26.2 फीसदी रहा. नेट प्रॉफिट में 15 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:07 PM IST