HDFC Life ने पेश किए नतीजे, Q1 में मुनाफा 15.8% बढ़कर ₹478 करोड़, नेट प्रीमियम आय 8.9% बढ़ी
HDFC Life Q1FY25: चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का मुनाफा 15.18 फीसदी बढ़कर 478 करोड़ रुपये हो गया. एक वर्ष पहले समान तिमाही में मुनाफा 415 करोड़ रुपये था.
HDFC Life Q1FY25: लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (HDFC Life Insurance Company) ने पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का मुनाफा 15.18 फीसदी बढ़कर 478 करोड़ रुपये हो गया. एक वर्ष पहले समान तिमाही में मुनाफा 415 करोड़ रुपये था. सालाना आधार पर FY25 की जून तिमाही में कंपनी की नेट प्रीमियम आय ₹11,480 करोड़ से बढ़कर ₹12,510 करोड़ हो गई.
HDFC Life Q1 Results
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी की नेट प्रीमियम आय ₹12,510 करोड़ रही, अनुमान ₹13,432 करोड़ रुपये का था. कंपनी का नेट प्रॉफिट 478 करोड़ रुपये रहा, अनुमान 520 करोड़ रुपये का था. बोर्ड ने NCD के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी.
ये भी पढ़ें- Power कंपनी के हाथ लगा एक बड़ा ऑर्डर, स्टॉक 3% से ज्यादा चढ़ा, सालभर में मिला 650% रिटर्न
TRENDING NOW
HDFC Life का सालाना आधार पर सॉल्वेंसी रेश्यो 200% से घटकर 186% रहा. Q1 में VNB ₹610 करोड़ से बढ़कर ₹718 करोड़ (YoY), Q1 में AUM ₹2.5 लाख करोड़ से बढ़कर 3.10 लाख करोड़ (YoY), Q1 में APE ₹2328 करोड़ से बढ़कर 2866 करोड़ (YoY) हो गया. सालाना आधार पर Q1 में VNB मार्जिन 26.2% से घटकर 25% (YoY) हो गई.
कंपनी के नतीजे पर HDFC Life के MD और CEO, विभा पडलकर ने कहा, हमने साल की शुरुआत मजबूती से की है, इंडिविजुअल APE में 31% की वार्षिक ग्रोथ हासिल की है, जिसका मतलब है कि दो साल की CAGR 21% है. यह मजबूत बढ़ोतरी सभी मापदंडों पर व्यापक प्रदर्शन से प्रेरित है.
03:23 PM IST