Q4 में अनुमान से ज्यादा हुआ HDFC Life का प्रॉफिट, 20% फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट
HDFC Life Q4 Results, Final Dividend: इंश्योरेंस कंपनी HDFC लाइफ इंश्योरेंस ने FY24 के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ कंपनी ने अंतिम डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है. साथ ही एचडीएफसी लाइफ के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है.
HDFC Life Q4 Results, Final Dividend: देश की अग्रणी इंश्योरेंस कंपनी HDFC लाइफ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चोथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में न सिर्फ बढ़ोत्तरी हुई है बल्कि अनुमान से बेहतर नतीजा भी आए हैं. यही नहीं, कंपनी ने निवेशकों को 20 फीसदी अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके अलावा कंपनी के मैनेजमेंट में भी बड़ा बदलाव हुआ है. दीपक पारेख ने चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है. के.के.मिस्त्री कंपनी के नए चेयरमैन होंगे.
HDFC Life Q4 Results: दो रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, 412 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का मुनाफा
HDFC लाइफ ने 10 रुपए के फेसवैल्यू वाले शेयर पर दो रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर्स से इसकी मंजूरी ली जाएगी. अंतिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट (HDFC Final Dividend Record Date ) 21 जून 2024 होगी. वहीं, इसकी पेमेंट 20 जुलाई 2024 या उसके बाद की जाएगी. वहीं, चौथी तिमाही में एचडीएफसी लाइफ का मुनाफा (HDFC Q4 Net Profit) सालाना आधार पर 359 करोड़ रुपए से बढ़कर 412 करोड़ रुपए हो गया है. मार्च तिमाही में कंपनी को 405 करोड़ रुपए के मुनाफे का अनुमान लगाया गया था.
HDFC Life Q4 Results: नेट प्रीमियर आय में भी आया उछाल, सॉल्वेंसी रेश्यो घटा
FY 24 की चौथी तिमाही में HDFC लाइफ की नेट प्रीमियम आय में भले ही सालाना आधार पर उछाल आया है लेकिन, ये अनुमान से कम रही. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी की नेट प्रीमियम आय (HDFC Life Net Premium Income) 20,488 करोड़ रुपए है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 19427 करोड़ रुपए थी. जी बिजनेस ने 22,434 करोड़ रुपए की नेट प्रीमियम आय का अनुमान लगाया था. इसके अलावा सालाना आधार पर कंपनी का सॉल्वेंसी रेश्यो 190 फीसदी से घटकर 187 फीसदी (YOY) हो गया है.
HDFC Life Q4 Results: एक साल में शेयर ने दिया है 14 फीसदी से अधिक रिटर्न, शेयर में दिखी तेजी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का VNB मार्जिन (वैन्यू ऑफ न्यू बिजनेस) सालाना आधार पर 27.6 फीसदी से घटकर 26.3 फीसदी हो गया है. गुरुवार के कारोबारी सत्र में बाजार में गिरावट के बावजूद एचडीएफसी लाइफ के शेयर पर तेजी बनी हुई है. वहीं, एचडीएफसी लाइफ का 52 वीक हाई 710.60 रुपए और 52 हफ्ते लो 511.40 रुपए है.पिछले एक साल में एचडीएफसी लाइफ के शेयर ने निवेशकों को 14.71 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 1.31 लाख करोड़ रुपए है.
02:55 PM IST